Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Market Closed: युवा व्यवसाई की हत्या के बाद पूरा भागलपुर बाजार बंद, सड़क पर उतरे कारोबारी; देखें Photos

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 12:02 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर जिले में दवा व्यवसायी के बेटे की हत्या मामले में गुरुवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। वहीं अब विरोध में भागलपुर के सभी छोटे से बड़े व्यवसायियों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। दवा व्यवसायी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया (21) की बुधवार की रात तेतारपुर थाना क्षेत्र में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    Hero Image
    युवा व्यापारी की हत्या के बाद भागलपुर बाजार बंद (जागरण फोटो)

     जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: युवा दवा कारोबारी रौनक केडिया की हत्या के मामले में शुक्रवार चेंबर सहित 11 संगठनों के द्वारा भागलपुर बंद का आह्वान किया गया है। जिसे लेकर सुबह 10:00 बजे से सभी कारोबारी स्टेशन चौक पर एकत्रित होकर पूरे बाजार को बंद कराने के लिए उतर पड़े हैं। रिक्शा के माध्यम से उद्घोषणा कर बाजार बंद करने की अपील की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद को पूरी तरह सफल बनाने की कोशिश में लगे कारोबारी

    बंद को पूरी तरह से सफल बनाने की कोशिश में सभी कारोबारी लगे हुए हैं। हत्या को लेकर पूरे व्यापारी संगठनों में आक्रोश फैला हुआ है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि जब पुलिस हमें सुरक्षा नहीं दे पाती है, तो बड़े-बड़े दावे क्यों करती है। इस हत्या से पूरा व्यापारी संगठन के साथ-साथ शहर में व्याप्त आक्रांता फैली हुई है।

    जो बताती है कि अपराधियों के बीच पुलिस का डर खत्म हो गया है। अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है। चेंबर के पीआरओ दीपक शर्मा ने बंद के दौरान बताया कि सभी सदस्य स्टेशन चौक होते हुए वैरायटी चौक, खलीफाबाग, कोतवाली, घंटाघर सभी इलाके में जाएंगे और अपने दुकानदार भाई से दुकान बंद करने की अपील करेंगे।

    कुछ जगह अभी भी दुकानें खुली मिलीं

    वहीं, जिस एमपी द्विवेदी रोड के गली में दवा कारोबारी की हत्या हुई है। उसमें सुबह से छिटपुट दवा के दुकान खुले हुए थे। इसके अलावा स्टेशन के सामने, पटल बाबू रोड, तिलकामांझी आदमपुर इलाके में भी दुकान खुली हुई है। जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा बंद का असर देखने को मिलेगा।

    बाजार बंद रहने से परेशानी

    वहीं, बाजार बंद रहने से बाहर से आने वाले छोटे व्यापारी को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल शहर में खाद्यान्न कपड़ा सोना चांदी के लिए आसपास इलाके के जैसे बांका, गोड्डा, दुमका पूर्णिया, मुंगेर आदि से छोटे कारोबारी का आना-जाना लगा रहता है। यह प्रभावित होगा।

    वहीं, बाजार के जानकार का प्रदीप झुनझुनवाला ने बताया कि अगर बाजार पूरी तरह से बंद रहा तो 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar: भागलपुर में प्रसिद्ध दवा कारोबारी के बेटे की हत्या, घात लगाए अपराधियों ताबड़तोड़ दागी गोलियां

    Bhagalpur News : दुष्कर्म का आरोपित मांगने गया था माफी, पीड़ित बच्ची के परिवारवालों ने कर दी हत्या