भागलपुर समाचार : समाहरणालय के 56 कर्मचारियों का तबादला, बिजली व शिक्षा विभाग के कई अधिकारी बदले गए
Bhagalpur Latest News भागलपुर समाहरणालय से जुड़े 56 कर्मचारियों को बदल दिया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग और बिजली विभाग के कई अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया। पूरी लिस्ट इस खबर में है। जानिए...

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Latest News: समाहरणालय से जुड़े 56 कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इस आशय का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है। तीन वर्ष तक एक ही कार्यालय में जमे कर्मियों का तबादला किया गया है।
जिला भूअर्जन कार्यालय में प्रतिनियुक्त विपिन कुमार सिंह को जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय के रंजन झा का जिला भूअर्जन कार्यालय, जिला राजस्व शाखा के अभिषेक कुमार झा व नवेन्दु कुमार का सबौर अंचल ट्रांसफर किया गया है। जिला विधि शाखा के सुदेश चंद्र शर्मा का जिला सामान्य शाखा, जिला आपूर्ति कार्यालय के प्रकाश चंद्र रविदास का जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांक, जिला विधि शाखा की कुमारी प्रिया जयल का जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा के अभिजीत बनर्जी का जिला राजस्व शाखा, जिला स्थापना शाखा के अरविंद कुमार सिन्हा का जिला अभिलेखागार, धनंजय कुमार शर्मा का जिला गोपनीय शाखा ट्रांसफर किया गया है। जिला सामान्य शाखा के रमेश चंद्र ठाकुर का प्रखंड कार्यालय सुल्तानगंज, प्रदीप कुमार यादव का जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, रागिनी शरण का जिला राजस्व शाखा, ज्योतिष्णा कुमारी का अंचल कार्यालय सुल्तानबंज तबादला हुआ है। जिला अभिलेखाकार कार्यालय की उजरा जमाल खानम का सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला निर्वाचन शाखा के मृत्युंजय तांती का अंचल कार्यालय नाथनगर, जिला विकास शाखा के मो. जफर आलम का जिला राजस्व शाखा, जिला विकास शाखा के मो. शहाबुद्दीन का जिला सामान्य शाखा, जिला कोषागार के अजय कुमार मंडल का जिला स्टांप शाखा, पवन कुमार का जिला पंचायती राज कार्यालय, जिला भूअर्जन कार्यालय के रविंद्र मंडल का सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला स्टांप शाखा के प्रभात कुमार शर्मा का जिला कोषागार, सदर अनुमंडल कार्यालय के अविनाश कुमार का जिला राजस्व शाखा, अजय कुमार का जिला विधि शाखा, मो. शाहिद खां का जिला विकास शाखा, अनुमंडल कार्यालय कहलगांव के शशि शेखर केसरी का प्रखंड कार्यालय कहलगांव, आंचल कार्यालय शाहकुंड के साकेत बिहारी का अंचल कार्यालय नवगछिया, अंचल कार्यालय नाथनगर के प्रधान लिपिक मोहन लाल का प्रखंड कार्यालय सुल्तानगंज, अंचल कार्यालय सबौर के गोपाल शंकर झा का जिला निर्वाचन कार्यालय ट्रांसफर किया गया है।
अंचल कार्यालय सुल्तानगंज की मनीषा रानी को जिला सामान्य शाखा में ट्रांसफर करते हुए जिला भूअर्जन कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। आयुक्त कार्यालय में प्रतिनियुक्त नागेंद्र यादव को फिर से आयुक्त कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला भूअर्जन प्राधिकार में प्रतिनियुक्त बेबी कुमारी का जिला विधि शाखा ट्रांसफर किया गया है। जिला पंचायती राज कार्यालय के उदय कुमार को जिला नजारत शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला नजारत शाखा में प्रतिनियुक्त चंदन कुमार का जिला पंचायती राज कार्यालय ट्रांसफर किया गया है। जिला विकास शाखा के कैलाश प्रसाद सिंह का विभागीय जांच कार्यालय प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला गोपनीय शाखा के धनंजय लाल को फिर से गोपनीय शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है।
अंचल कार्यालय सन्हौला के ज्ञानचंद्र कुमार का अंचल कार्यालय गोराडीह, अंचल कार्यालय पीरपैंती के संजीव कुमार यादव का प्रखंड कार्यालय पीरपैंती, अंचल कार्यालय गोपालपुर के श्रीकांत सिंह का जिला भूअर्जन कार्यालय, अंचल कार्यालय गोराडीह के आनंद कुमार मिश्रा का प्रखंड कार्यालय जगदीशपुर, मो. इजराइल का अंचल कार्यालय सन्हौला, अंचल कार्यालय रंगरा चौक की लीलावती देवी का प्रखंड कार्यालय सबौर, प्रखंड कार्यालय सुल्तानगंज के मो. कौशर जमील का प्रखंड कार्यालय नाथनगर, प्रखंड कार्यालय नाथनगर की इंदू देवी का अंचल कार्यालय नाथनगर, प्रखंड कार्यालय जगदीशपुर के सुजीत कुमार राय का अंचल कार्यालय गोराडीह, मनोज कुमार का अंचल कार्यालय खरीक, प्रखंड कार्यालय सबौर के सुमन कुमार का जिला सामान्य शाखा, प्रखंड कार्यालय कहलगांव के अरुण कुमार मंडल का अनुमंडल कार्यालय कहलगांव, नीलम कुमारी सिन्हा का अंचल कार्यालय कहलगांव, प्रखंड कार्यालय बिहपुर के मनोज कुमार रजक का प्रखंड कार्यालय गोपालपुर, प्रखंड कार्यालय गोपालपुर के अमर कुमार का प्रखंड कार्यालय बिहपुर, प्रखंड कार्यालय गोराडीह के विष्णु कुमार का प्रखंड कार्यालय इस्माइलपुर, प्रखंड कार्यालय इस्माइलपुर के रोहण कुमार का प्रखंड कार्यालय गोपालपुर, प्रखंड कार्यालय रंगरा चौक के संजय कुमार का प्रखंड कार्यालय इस्माइलपुर ट्रांसफर किया गया है।
दो डीपीओ का हुआ स्थानांतरण
शिक्षा विभाग के दो डीपीओ का स्थानांतरण हो गया है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मणिकांत गुप्ता का स्थानांतरण बांका और डीपीओ स्थापना चंदन कुमार का स्थानांतरण बेगूसराय जिला किया गया है। शिक्षक नेता श्यामनंदन ङ्क्षसह ने कहा कि जिला से दो डीपीओ का स्थानांतरण किया गया है। उनकी जगह किसी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। ऐसे में कार्यालय में कार्यों के निष्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
बिजली विभाग के अभियंताओं का स्थानांतरण
बिजली विभाग के कार्यपालक और सहायक सहित बड़े पैमाने पर अभियंताओं का स्थानांतरण हुआ है। भागलपुर में एमआरटी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार को मुंगेर सप्लाई डिवीजन में स्थानांतरण कर दिया गया है, उनकी जगह गया में पदस्थापित विकास प्रसाद सिंह की यहां पोस्टिंग की गई। वहीं, तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता विवेक कुमार सिंह का भी यहां से स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह एमआरटी में कार्यरत प्रणव मिश्रा को नियुक्त किया गया है। एमआरटी के सहायक अभियंता प्रीतम कुमार और प्रोजेक्ट डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार का भी तबादला किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।