Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: बुरे फंसे विधायक जी, गांव वालों ने उतार दी इज्जत... सड़क का शिलान्यास छोड़कर भागे, अमर्यादित भाषा पर भड़के ग्रामीण

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:08 PM (IST)

    Bihar News कहलगांव के विधायक पवन यादव पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है। सोमवार को रामचंद्रपुर गांव में शिलान्यास के समय सड़क का कार्य संपन्न लिखा शिलापट लगाने पर भड़के ग्रामीणों से उनकी जमकर कहासुनी हुई। भीड़ में से एक युवक को खींचने पर लोगों का आक्रोश भड़क गया।

    Hero Image
    Bihar News: कहलगांव के विधायक पवन यादव पर गांव वालों ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।

    संवाद सूत्र, गोराडीह। Bihar News भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन यादव पर गांव वालों ने अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। सोमवार को माननीय रामचंद्रपुर गांव में सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उस समय शिलापट्ट पर सड़क का कार्य संपन्न लिखा देख ग्रामीण भड़क गए। मौके पर विधायक की गांव वालों से जमकर कहासुनी भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहसबाजी में जुटी भीड़ में से एक युवक को विधायक के अंगरक्षक द्वारा खींचने पर लोगों का आक्रोश भड़क गया। गांव वालों का कहना है कि बिना सड़क निर्माण के झूठा शिलापट्ट लगाया जा रहा था, जिसका उनलोगों ने विरोध किया, तो विधायक सबको हड़काने लगे। इस दौरान गांव के युवकों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई और उसे इंटरनेट मीडिया में बहु प्रसारित भी कर दिया।

    विधायक पवन कुमार यादव पर ग्रामीण उस वक्त उग्र हो गए जब तरछा दामुचक पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में वे एक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे। विधायक को ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते सड़क का शिलान्यास छोड़कर जाना पड़ा। ग्रामीणों की तू-तू मैं-मैं से पीछा छुड़ाकर विधायक को बाइक पर बैठकर वहां से निकलना पड़ गया। 

    शिलान्यास स्थल के समीप लगाए गए शिलापट्ट में सड़क का कार्य संपन्न लिख दिया गया था। जबकि विधायक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे। कुछ ग्रामीणों की नजर शिलापट्ट पर पड़ गई। इस पर ग्रामीणों ने विधायक से पूछा कि माननीय जी अभी तो सड़क का शिलान्यास किया जा रहा है। तो शिलापट्ट में कार्य संपन्न कैसे लिखा गया है।

    इस बात पर विधायक से गांव के ही एक युवक की बहस शुरू हो गई। युवक द्वारा बहस का वीडियो बनाने की बात कही गई। इस पर विधायक जी तमतमा गए और बाइक से उतरकर युवक को भीड़ से कुछ दूर ले गए। युवक का आरोप है कि विधायक ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद रामचंद्रपुर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा और अधिक भड़क गया।

    ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर विधायक अपने बचाव में वहां से निकलने लगे। इस दौरान उनके अंगरक्षकों द्वारा बीच-बचाव किया गया। घटना के बाद से रामचंद्रपुर गांव में विधायक के खिलाफ आक्रोश है। घटना को लेकर विधायक पवन कुमार यादव से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

    comedy show banner