Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के जैविक हाट में दिखेगा जर्दालू, बंबई और गुलाब खास; विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा गया सैंपल

    भागलपुर का जर्दालू आम अब दिल्ली के जैविक हाट में मिलेगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस से नमूने के तौर पर आम भेजे गए हैं। जर्दालू के साथ बंबई और गुलाबखास आम की भी मांग है। सबसे अधिक मांग बेंगलुरु से आई है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए मधुवन का आम 30 मई को तोड़ा जाएगा जिसे 1 जून को दिल्ली भेजा जाएगा।

    By Navaneet Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 26 May 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के जैविक हाट में दिखेगा जर्दालू, बंबई व गुलाब खास

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। दिल्ली के जैविक हाट में मंगलवार से जर्दालू आम दिखने लगेगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस से सैंपल के तौर पर दस क्विंटल जर्दालू दिल्ली भेजा गया है। मैंगाेलिटिका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन विभू दुबे ने बताया कि दिल्ली जैविक हाट से जर्दालू, बंबई व गुलाब खास की मांग की गई है। जर्दालू 80 क्विंटल मांग की गई है। साथ ही बंबई 50 क्विंटल व गुलाबखास भी 50 क्विंटल की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंपल के तौर पर दस-दस क्विंटल आम को भेजा जा रहा है। एक दिन में विक्रमशिला एक्सप्रेस से दस क्विंटल आम ही दिल्ली भेजा जा सकता है। रेफ्रीजरेटर वैन की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम भारी मात्रा में नहीं भेज पा रहे हैं। रेफ्रीजरेटर वैन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जर्दालू के साथ-साथ यहां के दुधिया मालदह आम की मांग भी बढ़ी है।

    उन्होंने बताया कि सबसे अधिक आम की मांग बेंगलुरु से की गई है। 200 टन जर्दालू व आम्रपाली के अलावा मालदह आम की मांग की गई है। यहां प्रतिदिन एक गाड़ी आम भेजा जाएगा। यहां सबसे अधिक मांग आम्रपाली की है। बांका के किसान प्रियव्रत शर्मा आम्रपाली आम की आपूर्ति करेंगे। साथ ही दिल्ली की एक कंपनी हैंड पिक्चर की ओर 50 टन जर्दलू आम की मांग की गई है।

    लखनऊ के एक्सपोर्ट राम कुमर राय बहरीन भेजने के लिए जर्दालू आम की मांग कर रहे हैं। उन्हें भी आम उपलब्ध कराया जाएगा। जर्दालू आम की भारी मांग को देखते हुए इस साल आम की कीमत अधिक होने की संभावना है। अभी से बाजार में जर्दलू आम बिकने लगा है। यह आम अब परिपक्क हो गया है।

    30 से टूटेगा मधुवन में आम

    राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित अन्य महानुभावों को सौगात के रूप भेजा जाने वाला आम 30 मई को टूटेगा। 31 मई को पीकअप वैन से पटना भेजा जाएगा और एक जून को पटना से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

    सहायक निदेशक उद्यान अभय कुमार मंडल पटना स्थित बिहटा पैक हाउस की व्यवस्था व रेफ्रीजरेटर वैन को देखकर लौट आए हैं। जिस डिब्बे में आम को पैक किया जाएगा, वह भी एक-दो दिन में आने की संभावना है। इस साल कड़ी निगरानी में आम को तोड़ा जाएगा। कृषि विभाग के कर्मी इसकी निगरानी करेंगे।