Vande Bharat Train: अब भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह चलेगी वंदे भारत, व्यापारियों को मिलेगी विशेष सुविधा
भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह वंदे भारत ट्रेन 22309/10 चलेगी जिसके रखरखाव के लिए टिकरी पाड़ा में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। व्यापारियों को इससे सुविधा होगी क्योंकि वे दिनभर मार्केटिंग कर रात तक लौट सकेंगे। उम्मीद है कि ट्रेन सुबह 720 बजे रवाना होगी। अमृत भारत ट्रेन को भी भागलपुर से चलाने की योजना है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। अब भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह 22309/10 वंदे भारत ट्रेन चलेगी। ट्रेन संचालन संबंधी समय-सारणी का जल्द निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके रखरखाव के लिए पश्चिम बंगाल के टिकरी पाड़ा में 40 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक विभाग के सुपरवाइजर, तकनीशियन आदि शामिल हैं।
सुबह भागलपुर से इस ट्रेन के चलने पर व्यापारियों को सुविधा होगी। वे दिनभर मार्केटिंग कर रात तक आराम से घर लौट सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि सुबह 7.20 बजे भागलपुर से यह ट्रेन रवाना होगी। हालांकि अभी समय सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। इसी तरह अमृत भारत ट्रेन को भी भागलपुर जंक्शन से चलाने की योजना है। इसकी भी तैयारी कर दी गई थी।
पूर्व रेलवे के मुख्यालय से निर्देश है कि डेढ़ महीने के भीतर वाशिंग पिटलाइन को ठीक कर लें, इसलिए कि हावड़ा में दबाव काफी बढ़ गया है। वंदे भारत का प्राइमरी मेंटनेंस भागलपुर में होना है।
पहले भी भागलपुर से ही सुबह में इस ट्रेन को चलाने की योजना थी, लेकिन पिटलाइन तैयार नहीं होने की वजह से हावड़ा में मेंटनेंस कराने के साथ वहीं से सुबह चलाने का निर्णय लिया गया। लेकिन अब दशहरा से पहले इस ट्रेन को भागलपुर से चलाने का निर्णय लिया गया है।
बड़ी संख्या में व्यापारी जाते हैं कोलकाता
भागलपुर से सुबह के समय वंदे भारत का परिचालन शुरू होते ही बाराहाट, मंदारहिल, वारापलासी, हंदडीहा, दुमका, रामपुरहाट सहित हावड़ा में भी ट्रेन संचालन के समय में बदलाव हो जाएगा। यहां से वंदे भारत, गया-हावड़ा और जमालपुर-हावड़ा सुपरफास्ट से कोलकाता मार्केटिंग करने बड़ी संख्या में व्यापारी जाते हैं।
वंदे भारत के सुबह में भागलपुर से चलने से व्यापारियों को कोलकाता में रुकने या दूसरे ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर घंटों समय नहीं गुजारना पड़ेगा। परिचालन के शुरुआती समय से ही यहां के व्यापारी इस ट्रेन को भागलपुर से सुबह में चलाने की मांग भी करते आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।