Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर : एमएड छात्रा प्रेरणा की मौत कैसे हुई? आ गया पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, गंगा नदी कैसे पहुंची छात्रा

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 07:02 AM (IST)

    भागलपुर में गंगा नदी में डूबने से एमएड की छात्रा प्रेरणा की हुई थी मौत। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आ गया है। उसकी मौत कैसे हुई यह पुलिस को पता नहीं है। आखिर एमएड की परीक्षा देने के बाद प्रेरणा गंगा नदी कैसे पहुंच गई।

    Hero Image
    भागलपुर : प्रेरणा की मौत से बाद उठे प्रश्‍न, छात्रा को किसी ने गंगा में डूबो तो नहीं दिया।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जोगसर थानाक्षेत्र के कोयला घाट में रहने वाली एमएड की छात्र प्रेरणा रानी की सबौर में 28 जून 2022 को हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में सबौर पुलिस के हाथ गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा प्रेरणा रानी की मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया है। एमएड की परीक्षा कोयलाघाट से डीपीएस कालेज सबौर देने गई प्ररेणा परीक्षा बाद घर वापस लौटने के बजाय गंगा नदी में कैसे चली गई। उस इलाके से अनजान रही छात्रा गंगा नदी में खुद डूब गई या डूबो दी गई, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। केस की वादी मृत छात्रा की मां सविता देवी ने बेटी को मार कर गंगा नदी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए सबौर थाने में केस दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों का कहना है कि बेटी उस इलाके से अनजान थी, गंगा नदी में डूबने कैसे चली जाएगी। यदि डूबने के लिए किसी ऊंचे स्थान से कूदी भी होगी तो उसके शरीर पर गहरे जख्म या चोट के निशान जरूर होते। उसे भरोसे में गंगा किनारे बुलाकर गंगा में डूबो कर मार डाला गया होगा। स्वजनों के ऐसे सवालों में दम भी है कि कुछ तो ऐसी बात जरूर होगी क्योंकि प्रेरणा का गंगा किनारे वाले उस इलाके से दूर-दूर तक जुड़ाव नहीं रहा था। तेज बहाव वाले उस जगह पर डूबने के बाद शव का बाहर बोल्डर के उपर से बरामद होना कुछ और ही इशारा करती है। 28 जून को गायब प्रेरणा का शव 29 जून की सुबह गंगा नदी के कटाव रोधी बोल्डर पर बरामद किया गया था। उसके आंखों की पलक गहरे स्याह पड़ चुके थे। नाक से खून भी रिस रहा था। कई जेवरात गायब थे।

    सबौर थानाध्यक्ष पवन कुमार ङ्क्षसह का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत डूबने से हुई है। स्वजनों की माने तो उनकी बेटी को जान देने का कोई कारण नहीं था। वह अपना करियर बनाने एमएड की पढ़ाई की और परीक्षा भी दे रही थी। अब मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी परिस्थितिजन्य साक्ष्य, गवाहों के बयान, छात्रा की पृष्ठभूमि और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन बाद अपने पर्यवेक्षण टिपणी में मौत से जुड़े रहस्य को साफ हो जाएगी।

    29 जून की सुबह बरामद हुआ था छात्र का शव

    28 जून की सुबह करीब नौ बजे सबौर के लिए निकली प्रेरणा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। उसका शव 29 की सुबह जियाउद्दीनपुर गंगा घाट स्थित लगाए गए कटाव निरोधी बोल्डर के ऊपर से बरामद किया गया था। प्रेरणा 28 की सुबह साढ़े दस बजे की प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा में भाग लेने कोयलाघाट स्थित किराये के मकान से सबौर के लिए पहले निकली थी। डीपीएस कालेज में एमएड का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उसकी घर वापसी में देरी पर स्वजनों को ङ्क्षचता हुई और 28 जून की शाम शाम उसकी मां सविता देवी सबौर थाने बेटी के अचानक गायब हो जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी। 13 घण्टे तक वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सबौर और जोगसर थाने की दौड़ लगती रही थी। शव बरामदगी बाद हत्या का केस अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया था।

    बीवी कालेज आफ एजुकेशन, सबौर की थी छात्र

    छात्र प्रेरणा रानी सबौर स्थित बीवी कालेज आफ एडुकेशन से एमएड की पढ़ाई कर रही थी। जिसकी परीक्षा का केंद्र डीपीएस कालेज को बनाया गया था।