Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: मुहर्रम के अखाड़े में जमकर चलीं लाठियां... फायरिंग के बाद मची चीख-पुकार

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 06:16 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर के गोराडीह में मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। यहां ताबड़तोड़ लाठी से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान फायरिंग भी हुई। जिससे अखाड़ा में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई।

    Hero Image
    Bhagalpur News: लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु गांव में मोहर्रम में पहलाम के दौरान अखाड़ा जुलूस में जमकर लाठियां चलीं।

    संवाद सूत्र, गोराडीह। Bhagalpur News लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु गांव में मोहर्रम में पहलाम के दौरान अखाड़ा जुलूस पर गांव के दबंग ने हमला कर दिया।जिसमें ताजिया जुलूस में शामिल दो लोगों लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार दिन 8:30 बजे की बताई जा रही है। ताजिया जुलूस के अखाड़ा में शामिल उस्तू गांव के मोहम्मद मेराज के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मकीम और मुहम्मद सनाउल्लाह के पुत्र 30 वर्षीय मुहम्मद मोईन गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों का इलाज मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल दोनों उस्तु गांव के ही बताए जा रहे हैं। दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल सनाउल्लाह के भाई मुहम्मद तनवीर ने बताया कि हम लोग मुहर्रम का अखाड़ा लेकर करतब दिखाते हुए अपने गांव में जा रहे थे। अखाड़ा में दर्जनों लोग शामिल थे। अखाड़ा का जुलूस उस्तू मोहल्ले से डुमरिया पहलाम करने के आगे बढ़ रहा था। तभी अफ्फान उर्फ आर्यन के घर के समीप अफ्फान आर्यन और उसके 10से 12 सहयोगियों ने अचानक अखाड़ा जुलूस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

    दोनों तरफ से लाठियां चलने लगी,गांव के मुहम्मद मकीम में इसका विरोध किया तो उन्हें भी लाठी से पीट दिया मुहम्मद तनवीर का आरोप है, कि अफ्फान उर्फ आर्यन ने समीप के सन्हौली गांव से कुछ लाठी डंडे और हथियार युक्त लोगों को हमला करने के लिए पहले से अपने घर में बुलाकर रखा था। सभी ने मिलकर सुनियोजित तरीके से अखाड़ा पर हमला किया। फिर अफ्फान आर्यन के भाई मुहम्मद सफ्फान ने पिस्तौल निकाल कर एक हवाई फायरिंग कर दी। जिससे पूरा अखाड़ा तीतर-बीतर हो गया।

    फायरिंग के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। हालांकि, पुलिस ने गोली चलने की बात से इनकार किया है। तनवीर ने कहा कि हम लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची घायल दोनों मकीम और सनाउल्लाह को ग्रामीणों के सहायता से पुलिस ने मायागंज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। दोनों के सिर में गंभीर चोट पहुंची है। पुलिस इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि अखाड़ा जुलूस में आपस में लाठी चली है।दो लोग घायल हुए हैं । मामले की छानबीन की जा रही है।