Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर ग्रीनफील्ड समेत 6 एयरपोर्ट के विकास को लेकर नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 2.90 करोड़ रुपये जारी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:54 PM (IST)

    राज्य सरकार ने भागलपुर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे समेत छह हवाई अड्डों के विकास के लिए स्वीकृति दे दी है। भागलपुर हवाई अड्डे के आसपास के अवरोधों का सर्वेक्षण किया जाएगा जिस पर लगभग 2.9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सुल्तानगंज में हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। तकनीकी जांच के लिए जल्द ही एक टीम आएगी।

    Hero Image
    बिहार के 6 हवाई अड्डों के विकास को लेकर नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 2.90 करोड़ रुपये जारी

    नवनीत मिश्र, भागलपुर। भागलपुर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा सहित राज्य के छह हवाई अड्डों के विकास को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (वायुयान संगठन निदेशालय) ने भागलपुर हवाई अड्डों के लिए अवरोध सीमा सतह सर्वेक्षण कराने की प्रशासनिक एवं व्यय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्य पर दो करोड़ 90 लाख 91 हजार 720 रुपये (माल एवं सेवा कर सहित) व्यय होंगे। अवरोध सीमा सतह सर्वेक्षण का उद्देश्य हवाई अड्डे के चारों ओर ऐसे सभी अवरोधों की पहचान और माप करना है, जो विमान की उड़ान या उतरने की प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं। इसमें ऊंची इमारतें, पेड़, टावर, बिजली के खंभे, पहाड़ व अन्य संरचनाएं शामिल हैं।

    सर्वेक्षण के दौरान रनवे के चारों ओर तथा उड़ान और अवतरण पथ के भीतर तय ऊंचाई और दूरी की सीमा की गहन जांच की जाएगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली इस सर्वेक्षण को बिहार हवाई अड्डा (संशोधन) नियमावली, 2024 के तहत पूरा करेगा। सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यकतानुसार अवरोधों को हटाने, ऊंचाई सीमा तय करने और सुरक्षा मानकों के अनुरूप विकास कार्य किए जाएंगे।

    सर्वेक्षण पूरा होने के बाद हवाई अड्डे के मास्टर प्लान में आवश्यक बदलाव कर निर्माण और संचालन से जुड़ी तकनीकी तैयारियां की जाएंगी। इससे भागलपुर हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में तेजी आएगी और भविष्य में यहां से बड़े विमानों की सुरक्षित उड़ान संभव हो सकेगी।

    अजगैवीनाथधाम (सुल्तानगंज) में प्रस्तावित हवाई अड्डा की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला अवर निबंधक को पत्र लिखकर मौजा मसदी में तीन सौ एकड़, नोनसर में 225 एकड़, राजगंज में 50 एकड़, कसवा में 205 एकड़, सूजापुर में 40 एकड़ व मंझली में 35 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

    साथ ही इसके आसपास की जमीन की भी खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर और भी जमीन का अर्जन किया जा सके।

    तकनीकी जांच के लिए जल्द आएगी टीम

    ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जमीन की तकनीकी जांच के लिए टीम जल्द आएगी। इसको लेकर मुख्यालय के स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है। वायुयान संगठन निदेशालय मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग हवाई अड्डा, पटना के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली के अध्यक्ष भागलपुर में नए हवाई अड्डा निर्माण के संबंध में पत्र लिखा है।

    शुक्रवार को भेजे पत्र में जिलाधिकारी द्वारा चिह्नित भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जमीन का प्री फीजिब्यिलिटी स्टडी व तकनीकी जांच कराने का अनुरोध किया है, ताकि जमीन अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

    भेजे पत्र में कहा गया है कि भागलपुर के सुल्तानगंज अंचल में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है। नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए समाहर्ता के द्वारा एक अक्टूबर 2024 को ग्रीलफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने के संबंध में सुल्तानगंज अंचल अंतर्गत 855 एकड़ भूमि चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है।

    उक्त स्थान पर नए हवाई अड्डा की स्थापना के लिए टर्मिनल, रनवे, चहारदिवारी, वेटिंग लाउंज आदि निर्माण के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विंदुओं पर प्री फीजिब्यिलिटी स्टडी व तकनीकी जांच कराया जाना आवश्यक है ताकि नए हवाई अड्डा के निर्माण में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।

    प्रस्तावित हवाई अड्डा से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जमीन की तकनीकी जांच के लिए टीम आएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। - डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी