ट्रेन में भागलपुर की महिला यात्री को प्रसव पीड़ा, अचानक RPF ने उठा लिया यह कदम, सभी ने की सराहना
भारतीय रेल सूरत भागलपुर एक्सप्रेस में भागलपुर की एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई। आरपीएफ महिला एसआइ ने मीरजापुर स्टेशन पर उतारा। एंबुलेंस से गर्भव ...और पढ़ें

जागरण टीम, भागलपुर। भारतीय रेल : सूरत से भागलपुर आते समय सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22947) में भागलपुर की एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर आरपीएफ मददगार के रूप में पहुंच गई। महिला एसआइ रिंकू सिंह ने ट्रेन पर सवार अन्य महिला यात्रियों के साथ प्रसव पीडि़ता को ट्रेन से मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा। उन्होंने तरंत चिकित्सकों को इसकी सूचना दी। उन्हें बुलाकर दिखाया। प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला महिला अस्पताल के लिए उस प्रसूता को रेफर कर दिया।
प्रसव पीडि़ता भागलपुर जिले के सनोखर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव के रहने वाले विकेश कुमार अपनी पत्नी है। विकेश कुमार सूरत में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। पत्नी गुंजा कुमारी को गर्भवती होने के कारण विकेश उसे सूरत भागलपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 में सवार होकर अपने घर जा रहे थे।
जैसे ही ट्रेन विंध्याचल स्टेशन के आगे बढ़ी, गुंजा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वह रोने लगी। महिला को दर्द से कराहता देख रेलवे कोच में सवार अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी। तब तक ट्रेन मीरजापुर स्टेशन पर पहुंच गई। उसी समय प्लेटफार्म पर गश्त कर रही आरपीएफ महिला एसआइ रिंकू सिंह कोच के पास से गुजर रही थी, तभी यात्रियों ने उनको इसकी जानकारी दी।
आनन-फानन रिंकू स्टाफ के साथ कोच के अंदर गई और पीडि़त महिला को ट्रेन से उतरा। तत्काल उसे स्टशन पर ही एक कक्ष में चिकित्सक को दिखाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने कहा कि उन्हें महिला अस्पताल में भर्ती कराया जाय। रेलवे चिकित्सक के परामर्श के बाद एंबुलेंस से महिला को साथ लेकर जिला महिला अस्पताल ले गई। इस संबंध में महिला एसआइ रिंकू सिंह ने बताया कि डाक्टर निलिमा के अनुसार महिला के पेट में सात माह का बच्चा है, ऐसे में उसे भर्ती कर उपचार किया जाएगा। अभी महिला की स्थिति बनी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।