भागलपुर एयरपोर्ट पर दोस्तों के साथ घूमने गई थी लड़की, पुलिस ने पकड़ा; फिर जो हुआ...
भागलपुर एयरपोर्ट पर दोस्तों के साथ घूमने गई युवती को संदिग्ध बताकर पकड़ने और फिर छोड़ने के मामले में डायल 112 के चालक मिथिलेश कुमार से पूछताछ की गई है। डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव मामले की जांच कर रहे हैं। एसएसपी ने गहन जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। चालक पर युवती को डराने-धमकाने का आरोप है जिसे चालक ने निराधार बताया है। सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। एयरपोर्ट परिसर में अपने दोस्तों के साथ घूमने गई युवती को संदिग्ध परिस्थिति बताकर पहले गिरफ्तार करने और फिर छोड़ देने के मामले में डायल 112 के चालक मिथिलेश कुमार से पूछताछ की गई है। साइबर थाना प्रभारी डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने चालक से पूछताछ की है।
डीएसपी एक महिला पुलिसकर्मी के अलावा युवती और उसके दोस्तों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाएंगी। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी हृदय कांत ने डीएसपी सदर के अवकाश पर होने के कारण साइबर थाना प्रभारी डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।
उक्त निर्देश पर डीएसपी ने मामले की जांच तेज कर दी है। एसएसपी ने कहा है कि कार्रवाई से पहले तथ्यों की गहन जांच करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आते ही पूरी कार्रवाई की जाएगी।
डायल 112 चालक मिथिलेश कुमार पर आरोप है कि छह अगस्त 2025 की शाम दो दोस्तों के साथ एयरपोर्ट घूमने गई युवती को देर शाम डायल 112 की टीम ने पकड़ लिया। युवती और उसकी सहेलियों से पूछताछ की गई। उन्हें गाड़ी में बैठा लिया गया।
युवती कहती रही कि वह अपनी सहेलियों के साथ घूमने आई है। लेकिन उस पर दबाव बनाया गया कि हम तुम्हें ऐसे नहीं छोड़ रहे....चालक ने बातचीत के दौरान ऐसे इशारे किए जिससे डरा धमकाकर शोषण किए जाने का संकेत मिला। हालांकि चालक मिथिलेश कुमार ने ऐसे सभी आरोपों को निराधार बताया है।
चालक का कहना है कि पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर उसे छोड़ दिया गया। देर शाम उसे पकड़कर पूछताछ की जा रही है और उस पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। बहरहाल घटना और आरोप-प्रत्यारोप के पीछे का सच जांच में बहुत जल्द सामने आ जाएगा। एसएसपी जांच रिपोर्ट में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।