Move to Jagran APP

लोजपा में शामिल हुए भागलपुर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना

भागलपुर के युवा नेता राजेश वर्मा लोजपा में शामिल हो गए। इससे पहले वे भाजपा में थे। वहां भागलपुर के उपमहापौर हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 01:08 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 05:43 PM (IST)
लोजपा में शामिल हुए भागलपुर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना
लोजपा में शामिल हुए भागलपुर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना

भागलपुर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही नगर निगम के उपमहापौर राजेश वर्मा ने लोजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने आवास पर राजेश वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वर्मा ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वह निभाएंगे। जिलाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने राजेश वर्मा के पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी है।  

loksabha election banner

राजेश वर्मा ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' का विज़न देखकर वे उनसे काफी प्रभावित हुए। बिहार के पुनरुत्थान की इस मुहिम में चिराग पासवान ने उन्हें अपनी पार्टी से जोड़ा। 

उन्‍होंने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि भागलपुर मेरा शहर रहा है, इसके विकास के लिए बहुत कुछ करना शेष है। इस कारण वे चिराग पासवान के साथ आ गए।

दिल्ली से आनलाइन कांफ्रेंस के दौरान स्वयं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसकी घोषणा की। आने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से इसे अहम माना जा रहा है। चिराग ने कहा कि इससे पार्टी मजबूत हुई है। 

डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा है, युवा कभी धर्म, संप्रदाय, समुदाय व जाति की बात नहीं करता। वह रोडमैप पर बात करता है, योजनाओं की और विकास की बात करता है। मैं एक युवा हूं और युवा प्रतिनिधित्व के साथ की इच्छा भी रखता हूं। उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान ने मुझे स्वयं इस मुहिम में जोड़ने। उन्होंने बातचीत में बताया कि भागलपुर के लोगों के लिए ही वे राजनीति की राह पकड़े हैं और विकास ही एकमात्र उद्देश्य है। राजेश वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा में एनडीए गठबंधन पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी और निश्चित रूप से जनता का साथ मिलेगा।

उपमहापौर कहते हैं कि आगे की रणनीति का खुलासा जल्द करूंगा। पूर्व में भी यह तय माना जा रहा था कि विधानसभा के मैदान में राजेश अपनी किस्मत आजमाएंगे। गठबंधन के हिसाब से आगे सीटों के बंटवारे पर बाकी बातें निर्भर होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.