नई राजधानी एक्सप्रेस में टिकट की बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग, इतना है 2AC और 3AC का किराया
भागलपुर से दिल्ली के लिए नई राजधानी एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग टिकट मिलने लगे हैं। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट सेकेंड और थर्ड एसी में कुल 1094 बर्थ हैं। तेजस राजधानी और नई राजधानी के किराए में अंतर है नई राजधानी का किराया कम है। रेलवे ने भागलपुर को तीन साल में तीन प्रीमियम ट्रेनें दी हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तेजस राजधानी के बाद भागलपुर होकर दिल्ली के लिए चलने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस के टिकटों की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई।
बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग टिकट मिलने लगे। चार अक्टूबर तक एसी फर्स्ट में टिकट नहीं मिल रहा है। रिग्रेट की स्थिति है। इस ट्रेन में कुल 1094 बर्थ की व्यवस्था है। जिसमें एसी फर्स्ट में 24, सेकेंड में 208 व थर्ड एसी की 864 सीटें शामिल हैं।
जिनमें मालदा का महज 30 कोटा है। जिसमें 10 एसी व 20 थर्ड एसी शामिल हैं। मालदा मंडल के पीआरओ प्रणय कुमार के अनुसार एसी फर्स्ट में कोटा नहीं है। नई राजधानी में शहर के कोटे में 17 सीटें आई हैं।
सैरांग-आनंदविहार राजधानी (20507) अप हर शुक्रवार को मिजोरम के सैरांग से शाम 4.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन शनिवार को 6.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 6.15 में यहां से रवाना होगी। पटना रात 10 बजे और रविवार को आनंद विहार पहुंचेगी।
थर्ड एसी में भागलपुर से पटना 820 में, पटना से भागलपुर 740 रुपये
2023 में चली तेजस राजधानी और 19 तारीख से नियमित चलने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस के किराए में अंतर है। दोनों राजधानी के थर्ड एसी के किराए में 415 रुपये का अंतर है। नई राजधानी का किराया कम है।
भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए नई राजधानी का थर्ड एसी में 2040 रुपये, सेकेंड एसी का 3710 रुपये व फर्स्ट एसी का किराया 4580 रुपये है।
जबकि भागलपुर से पटना का थर्ड एसी में 820 रुपये, सेकेंड एसी का 1350 रुपये व फर्स्ट एसी का किराया 1670 रुपये है। जबकि पटना से भागलपुर आने के लिए कम किराया लगेगा। एसी थर्ड में 740 रुपये, सेकेंड में 965 रुपये व फर्स्ट एसी का किराया 1665 रुपये है।
इस ट्रेन में मालदा मंडल का एचओ कोटा भी है। एसी फर्स्ट में चार, सेकेंड में छह व थर्ड में आठ एचओ कोटा शामिल हैं।
तीन साल में मिलीं तीन प्रीमियम ट्रेनें
रेलवे ने भागलपुर के रूट को तीन साल में तीन प्रीमियम ट्रेनें दी हैं। जनवरी 2023 में तेजस राजधानी एक्सप्रेस को अगरतला से आनंदविहार के बीच भागलपुर रूट से चलाया गया। इससे पहले ये ट्रेन नवगछिया होकर जाती थी।
सितंबर 2024 में रेलवे ने हावड़ा से भागलपुर के लिए वंदेभारत का संचालन शुरू कराया। अब ये ट्रेन जमालपुर तक जाती है। 20 सितंबर से भागलपुर रूट से आनंद विहार के लिए नई राजधानी शुरू हो रही है। 32 माह के अंदर रेलवे ने भागलपुर को दो राजधानी दी हैं।
किराए में अंतर:
राजधानी एक्सप्रेस-
- थर्ड एसी- सेकेंड एसी
- बेस फेयर- 1561- 2244
- रिजर्वेशन चार्ज- 40-50
- सुपरफास्ट चार्ज- 45-45
- डायनमिक चार्ज- 313-674
- जीएसटी- 98-151
- कैटरिंग चार्ज- 310- 310
तेजस राजधानी
- थर्ड एसी- सेकेंड एसी
- बेस फेयर- 1622-2372
- रिजर्वेशन चार्ज- 40- 50
- सुपरफास्ट चार्ज- 45- 45
- डायनमिक चार्ज- 649- 929
- जीएसटी- 118- 168
- कैटरिंग चार्ज- 310- 310
नई राजधानी एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग की स्थिति
- 20 सितंबर को एसी टू में 8 खाली, एसी थर्ड में 12 खाली
- 27 सितंबर को एसी थर्ड में 6, टू में 2 वेटिंग
- 04 अक्टूबर को एसी थ्री में 04 व सेकेंड में 3 वेटिंग
- 11 अक्टूबर को एसी थर्ड में 2 बर्थ खाली, टू में 7 सीटें खाली
- 18 अक्टूबर को एसी थर्ड में 9 खाली, सेकेंड में एक खाली
- 25 अक्टूबर को थर्ड एसी में 3 खाली व सेकेंड एसी में 1 वेटिंग
- 01 नवंबर को थर्ड एसी में 30 वेटिंग व सेकेंड एसी में 13 वेटिंग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।