Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: खगड़िया MP राजेश वर्मा को हत्या की धमकी देने वाला समस्तीपुर से गिरफ्तार... भागलपुर की साइबर थाने की पुलिस ने धर दबोचा

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:18 PM (IST)

    Bihar News चिराग पासवान के लोजपा-रामविलास पार्टी के खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को धमकी देने वाला अपराधी समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। भागलपुर की साइबर थाने की पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के बाद उसे धर दबोचा। कुंदन पोद्दार नाम का बदमाश चकसलेम हरिओम नगर समस्तीपुर का रहने वाला है।

    Hero Image
    Bihar News: खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को धमकी देने वाला अपराधी समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। Bihar News खगड़िया के लोजपा-आर के सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला कुंदन पोद्दार समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। भागलपुर साइबर थाने की पुलिस टीम तकनीकी निगरानी में समस्तीपुर पहुंच उसे चकसलेम, हरिओम नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया है, जिसमें एक का इस्तेमाल सांसद वर्मा को धमकी देने में किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव से पहले जान मारने की दी थी धमकी

    खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मौत के घाट उतारने की धमकी मोबाइल से मैसेज भेजकर दी गई थी। मामले में साइबर थाने में 13 अगस्त 2025 को 67-2025 केस दर्ज कराया गया था। थाने की तकनीकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले 33 वर्षीय कुंदन पोद्दार को हलई थानाक्षेत्र के चकसलेम हरिओम नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसे साइबर थाने की टीम भागलपुर लाई। जिसे पूछताछ बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    मैसेज भेज कहा था राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों होगी

    11 अगस्त की रात दस बजकर पांच मिनट पर कुंदन ने भागलपुर एसएसपी के सरकारी मोबाइल पर यह मैसेज भेज कहा था कि खगड़िया सांसद राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगी चुनाव 2025 से पहले।” उक्त मैसेज के पढ़ते ही एसएसपी हृदय कांत ने तकनीकी सेल और साइबर थाने की पुलिस टीम को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का टास्क दिया। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के बूते धमकी देने वाले तक पहुंच गई। धमकी देने में जिस सिम का इस्तेमाल किया था वह वैशाली के दीपक कुमार के नाम से थी। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राकेश और टीम के अन्य सदस्यों ने लोकेशन पता कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    पहले भी मिल चुकी है वर्मा को कई बार धमकी

    खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को पूर्व में भी मोबाइल पर धमकी मिल चुकी है। 28 अगस्त 2024 को मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की दी गई धमकी मामले में तब खगड़िया के साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। दर्ज केस की तकनीकी जांच बाद पुलिस टीम ने चार सितंबर 2024 को अलौली निवासी सिकंदर यादव के पुत्र बिट्टू यादव की गिरफ्तारी हुई थी।