Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर : गोशाला में आर्ट आफ लिविंग का सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, भजन गायक रोहित श्रीधर के गानों पर खूब हुआ डांस

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 11:46 AM (IST)

    Bhagalpur आर्ट आफ लिविंग ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम गोशाला में आयोजित किया। गीतों के साथ झूम-झूम कर गाने व नृत्य करने को विवश हो गए श्रोता। आर्ट आफ लविंग के चालीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया भजन संध्‍या का आयोजन।

    Hero Image
    भजन गायक रोहित श्रीधर को आर्ट ऑफ लिविंग का मोमेंटम प्रदान करते एओएल के अपैक्स मेंबर ओपी सिंह।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। नया बाजार स्थित श्री गोशाला के प्रशाल में आर्ट आफ लिविंग की ओर से भजन पर आधारित सुमेरू संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति के भजन गायक रोहित श्रीधर ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। लोगों को जीवन जीने की कला सिखाने के लिए आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर द्वारा स्थापित इस संस्था के चालीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भजन गायक रोहित श्रीधर ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके पश्चात नमस्य शिवाय ओम नमस्य शिवाय, हरि सुंदर नंद मुकुंदा, गोविंद जय जय, गोपाल जय जय, जय जय भवानी मां,अंबे भवानी मां सहित दर्जनों भजन सुनाकर श्रोताओं को आनंद से भाव विभोर कर दिया। सभी श्रोता उनके गीतों के साथ झूम-झूम कर गाने व नृत्य करने को विवश हो गए। रोहित श्रीधर के साथ गीत में सोनी कुमारी, पूनम कुमारी, श्वेता सुमन, पम्मी अम्बष्ठ आदि सहयोग कर रही थीं। इस दौरान श्रोताओं को आंखें बंद कर ध्‍यान भी कराया गया।

    इन्‍होंने किया उद्घाटन

    शिक्षाविद व समाजसेवी राजीव कांत मिश्रा, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, श्रीगोशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल, मंत्री रोहित बाजोरिया, सुनील जैन, अशोक भिवानीवाला, आर्ट आफ लिविंग के एपेक्स मेंबर ओपी सिंह, श्रम व‍िभाग की वरीय पदाधिकारी कविता कुमारी, शरद सलारपुरिया, गिरधर मावंडिया, डा. बिहारी लाल, स्मृति मिश्रा, बिहार शिक्षक समन्वयक गणेश सुल्तानिया, लक्ष्‍मण डोकान‍ियां, अनिल खेतान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का उद्घाटन किया।

    राजीव कांत म‍िश्रा ने आर्ट आफ ल‍िव‍िंग के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इससे जुडने का सुझाव द‍िया। उन्‍होंने गायक कलाकार रोह‍ित श्रीधर की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीचर स्मृति मिश्रा, प्रदीप दास, प्रदीप रजक, साकेत बिहारी, अमित, अनिकेत, आकाश, शशि, ऋषभ आदि मुख्य थे। इस मौके पर आर्ट आफ लिंविंग के शिक्षक समन्वयक गणेश सुल्तानिया ने बड़ी संख्या में आए अतिथियों व श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। भजन गायक रोहित श्रीधर को आर्ट ऑफ लिविंग का मोमेंटम व चादर एओएल के अपैक्स मेंबर ओपी सिंह ने दिया। रविवार 13 नवंबर को रोहित श्रीधर मुंगेर के टाउन हाल में शाम 6.00 बजे से सुमेरू संध्या कार्यक्रम पेश करेंगे।