Bhagalpur News: नौकरी दिलाने के बहाने 31 लोगों से लाखों की ठगी, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
भागलपुर में राष्ट्रीय बाल शिक्षक योजना के नाम पर नौकरी दिलाने के बहाने 31 लोगों से 12 लाख 40 हजार रुपये की ठगी हुई है। पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ऑनलाइन आवेदन के बाद सूची में नाम न होने पर पैसे की मांग की गई। राशि देने के बाद केंद्र खुला पर अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। राष्ट्रीय बाल शिक्षक योजना के तहत शिक्षक व समन्वयक की नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लोगों से 12 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की गई है। पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाते हुए साइबर थाने में आवेदन दिया है।
आवेदन में बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षक योजना के तहत वैकेंसी आने पर उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ समय बाद जब सूची ऑनलाइन आई तो कई लोगों के नाम उसमें नहीं थे। जब उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि उनका काम हो जाएगा, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को 40 हजार रुपये देने होंगे।
राशि देने के बाद एक केंद्र खोला गया। लेकिन दस-पंद्रह दिन बाद जब स्थानीय अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई तो अधिकारियों ने मामले से अनभिज्ञता जताई। इसके बाद जब दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सभी नंबर बंद मिले।
ऑनलाइन दिया गया पासवर्ड व आईडी भी अब गलत बताया जा रहा है। नितिन कुमार सिंह, बिंदु कुमारी, सीताराम मांझी, आदित्य आनंद, कुंदन कुमार, अनंत कुमार ठाकुर, अनुप्रिया कुमारी, कुमारी प्रतिमा, शालू कुमारी, चंदा कुमारी समेत 31 लोगों ने साइबर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने इस धोखाधड़ी मामले में आवेदन प्राप्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।