Bhagalpur coronavirus update: महाराष्ट्र और गुजरात की ट्रेन से मिले 67 पॉजिटिव, ऑटो से गए घर, बढ़ेगा चेन
Bhagalpur coronavirus update भागलपुर रेलवे जंक्शन पर 527 लोगों की हुई जांच पुणे स्पेशल से महज 130 पैसेंजर उतरे। यात्रियों की भीड़ को देख कर रेलवे ने एक और ट्रेन (01469) पुणे से भागलपुर के लिए चलने का फैसला लिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur coronavirus update: जंक्शन पर कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ने के बाद संक्रमित यात्रियों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और गुजरात के सूरत से पहुंची ट्रेन से 67 यात्री संक्रमित मिले। इसमें से सबसे ज्यादा 33 यात्री महाराष्ट्र ट्रेन से उतरे थे। जांच काउंटर के पास कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। संक्रमित यात्रियों में से ज्यादातर होम आइसोलेट में चले गए। ऑटो से घर गए। ऐसे में संक्रमण का चेन बढ़ने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जंक्शन पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसी से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड भेजा जाना है, लेकिन संक्रिमत एंबुलेंस से जाने को तैयार नहीं हुए। शुक्रवार की शाम जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने जांच काउंटर पर निरीक्षण किया और जांच में तेजी लाने का निर्देश भी दिए। स्पेशल ट्रेनों से उतरे ज्यादातर रोजगार छोड़कर आने वाले लोग थे।
सभी की नहीं हो रही जांच
रेलवे की ओर से कोरोना जांच के लिए लगातार उद्घोषणा की जाती है। इसके बावजूद 80 फीसद पैसेंजर जांच नहीं करा रहे हैं। शुक्रवार को भी स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों खुशी जांच कराने के लिए मार्किंग भी की गई। इसके बावजूद रविवार को 527 ने ही सैंपल दिया। जबकि इस अवधि में जंक्शन पर आठ हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जंक्शन पर जांच को लेकर यात्री कितने जागरूक हैं।
28 को पुणे से फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देख कर रेलवे ने एक और ट्रेन (01469) पुणे से भागलपुर के लिए चलने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 28 अप्रैल को पुणे से सुबह 6.10 बजे चलेगी। दूसरे दिन 29 अप्रैल शाम 6.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, यह ट्रेन 29 अप्रैल को ही यह ट्रेन भागलपुर से लौट जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।