Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में मौलाना की दाढ़ी खींच ली, लात-घूंसे भी मारे... भागलपुर के रहने वाले मस्जिद के इमाम की युवक ने की धुनाई

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 02:39 AM (IST)

    UP News Bihar News बिहार के भागलपुर के रहने वाले मौलाना और यूपी की एक मस्जिद के इमाम से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मारपीट की गई है। मौलाना और युवक में मारपीट के क्रम में मौलाना की दाढ़ी खींचने का आरोप भी लगाया गया है। पुलिस ने दोनों घायलों की मेडिकल जांच करा दी है।

    Hero Image
    UP News, Bihar News: बिहार के भागलपुर के रहनेवाले मौलाना से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मारपीट की गई है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। UP News, Bihar News लोधा क्षेत्र के लखनपुरा भगवानपुर में शनिवार को मौलाना और एक युवक में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। मौलाना ने दाढ़ी खींचने का आरोप लगाया है। मूलरूप से बिहार के भागलपुर निवासी मुस्तकीम पांच वर्ष से परिवार के साथ जिरोलीडोर में रहते हैं। पड़ोसी गांव लखनपुरा भगवानपुर की मस्जिद में इमाम हैं। बच्चों को उर्दू सिखाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ लोधा अंकित सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर मस्जिद वाले गांव के पास गांव के ही युवकों से मौलाना का विवाद हो गया। एक युवक ने उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों को ही चोट लगी है। मौलाना ने दाढ़ी पकड़कर खींचने और पाकिस्तान चले जाने की धमकी का भी आरोप लगाया है। एसओ के अनुसार दोनों घायलों का मेडिकल करा दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    आइजी ने बांका के बौंसी थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

    भागलपुर : ड्यूटी में लापरवाही बरतने और कर्तव्यहीनता के आरोप में रेंज आइजी विवेक कुमार ने बांका जिला के बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 23 दिन पहले 30 अगस्त की देर शाम बौसी थाना क्षेत्र में आभूषण व्यवसायी नवीन भुवानियां की लूट के दौरान हत्या मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप में बौंसी थानाध्यक्ष के खिलाफ रेंज यह कार्रवाई की है। 

    झारखंड में कुड़मी आंदोलन के चलते गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रद

    भागलपुर : भागलपुर होकर गोड्डा से रांची चलने वाली गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का रविवार को संचालन नहीं हुआ। निरस्त होने के कारण इस ट्रेन से रांची जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को कुड़मी समाज का अधिकार छीनने की साजिश का आरोप में रांची के अनगढा क्षेत्र में आंदोलन के कारण रांची से शनिवार को रद रहने की वजह से रविवार को भागलपुर से नहीं चली। बता दें कि शनिवार को 13404 भागलपुर-वनांचल एक्सप्रेस रद रही थी।