Bhagalpur Four Lane: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क का टेंडर रद, सामने आई ये बड़ी वजह
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना का टेंडर रद कर दिया गया है। अब संशोधित डीपीआर के आधार पर निविदा जारी होगी। सड़क की चौड़ाई कुछ स्थानों पर कम होगी जिससे भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता कम होगी। सर्विस लेन और ड्रेनेज की चौड़ाई में भी कटौती की गई है। इससे निर्माण लागत में 25-30 करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पिछले दो साल से भू-अर्जन के पेच में फंसे भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन बनने वाली सड़क का टेंडर रद कर दिया गया है।
अब संशोधित डीपीआर के आधार पर इस सड़क की निविदा जारी होगी। भू-अर्जन की समस्या को लेकर लंबित इस परियोजना की डीपीआर में कुछ संशोधन किया जाएगा। अब नई डीपीआर को मंजूरी मिलने और भू-अर्जन के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।
सड़क फोरलेन ही बननी है पर कुछ जगहों में चौड़ाई कम होगी। जहां 60 से 65 मीटर सड़क चौड़ी बननी थी वहां 55 से 60 मीटर होगी। सर्विस लेन की चौड़ाई सहित अन्य कार्यों में कटौती की गई है।
सड़क की चौड़ाई होगी कम
कम से कम भू-अर्जन की कार्रवाई पर जोर, सात मीटर की जगह अब इसका सर्विस रोड 5.5 मीटर चौड़ा ही बनेगा। सड़क की चौड़ाई कम होगी तो इसके निर्माण की राशि भी कम हो जाएगी। कम से कम भूमि अधिग्रहण होने पर भू-अर्जन की मुआवजा राशि का भी भुगतान कम करना पड़ेगा।
25-30 करोड़ रुपये कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भू-अर्जन कम करना पड़े इसके लिए सात मीटर की जगह सर्विस रोड 5.5 मीटर चौड़ा ही बनेगा।
वहीं, जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए ड्रेनेज की चौड़ाई कम कर दी गई है। इससे घर टूटने के साथ ही भू-अर्जन की राशि भी 105 करोड़ के बजाय 80-85 करोड़ ही खर्च करना होगा।
मोर्थ के क्षेत्रीय आफिसर विष्णु मूर्ति ने प्रस्तावित भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क का निरीक्षण करने के बाद इस परियोजना में शामिल कुछ योजना में कटौती और कम से कम भूमि अधिग्रहण पर बल देते हुए डीपीआर में कुछ संशोधन करने का निर्देश दिया था।
- सड़क फोरलेन ही बनेगी, पर कुछ जगहों में इसकी चौड़ाई कम होगी
- जहां 60 से 65 मीटर सड़क चौड़ी बननी थी वहां 55-60 मीटर होगी
- सर्विस लेन की चौड़ाई सहित अन्य कार्यों में कटौती, सात की जगह 5.5 मीटर चौड़ा बनेगा
एनएच के अभियंता के अनुसार पहले चरण में अलीगंज बाईपास थाना से ढाकामोड़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क के सर्विस लेन की चौड़ाई कम कर दी गई है।
लोगों का घर नहीं टूटे और भू-अर्जन की समस्या खड़ी नहीं हो इसके लिए हाट पुरैनी, सांझा रजौन, पुनसिया के पास सर्विस रोड की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी।
संझा में सरकारी गैरमजरूआ सर्व साधारण रास्ता, बांध आगियाचक में भैरव स्थान, टेकानी में खंता, धौनी में नदी कतरिया, नाली, पोखर, बांध, सड़क, कटियामा में नाली, दुकान, रास्ता, बखडाबेला में बांध, रास्ता, नाला, रजौन में कच्चा व पक्का मकान, झोपड़ी, केवाड़ी में स्कूल का हाता वाली जगह सहित 10.02 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना था।
60-70 करोड़ राशि कम होने का अनुमान
लेकिन अब कम भू-अर्जन की जाएगी। साल 2022 की डीपीआर के अनुसार भागलपुर से ढाकामोड़ तक पहले चरण में बनने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण में 971 करोड़ राशि खर्च होनी थी। इसके निर्माण राशि में भी 60-70 करोड़ राशि कम होने का अनुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।