Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर : SBI जोनल कार्यालय में तैनात सहायक प्रबंधक ने की खुदकुशी, महिला म‍ित्र से हुई थी बहस

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 03:18 PM (IST)

    भागलपुर SBI जोनल कार्यालय के सहायक प्रबंधक कुमार कुणाल ने आत्‍महत्‍या कर ली है। कहा जा रहा है कि उसकी किसी महिला म‍ित्र से बहस हुई थी। मोबाइल काल डिटेल से खुलेगा राज। बरारी थानाक्षेत्र के कचहरी-तिलकामांझी रोड स्थित राजवीर टावर में हुई घटना।

    Hero Image
    भागलपुर में SBI जोनल कार्यालय प्रबंधक ने आत्‍महत्‍या की है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र के राजवीर टावर में डी ब्लाक के फ्लैट संख्या 203 में स्टेट बैंक जोनल कार्यालय के सहायक प्रबंधक कुमार कुणाल का शव फंदे पर झूलता बरामद किया गया है। मंगलवार की सुबह बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी पुलिस बल के सहयोग से शव को फंदे से उतार कर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुमार कुणाल का बंद कमरे में शव सीलिंग राड से झूलते बरामद किया गया है। कमरे का दोनों दरवाजा अंदर से बंद मिला था। पत्नी एक बच्चे के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी। सुबह दरवाजा काफी देर बंद रहने से पत्नी दरवाजा खटखटाया। कुछ प्रतिक्रिया नहीं आने पर घटना की जानकारी फ्लैट सोसाइटी से जुड़े एक व्यक्ति को दी फिर बरारी थानाध्यक्ष को सूचित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को कमरे का मुआयना करने पर नहीं मिला सुसाइड नोट

    बरारी थानाध्यक्ष ने कुणाल के कमरे का मुआयना किया पर सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस उनके मोबाइल के इनकमिंग और आउटगोइंग काल की डिटेल निकालने की कवायद शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष की माने तो मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशी का है। उनकी माने तो सही तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद सामने आ पाएगी।

    किसी महिला मित्र से हुई थी तीखी तकरार, चल रहे थे तनाव में

    सहायक प्रबंधक कुमार कुणाल की खुदकुशी के पीछे आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं सामने आई। पटना साहिब के रहने वाले कुणाल की आर्थिक स्थिति ठीकठाक थी। बताया जा रहा है कि वह हाल के कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान रह रहे थे। कहा जा रहा है कि किसी महिला मित्र से उनकी रविवार को तीखी तकरार हुई थी। उसको बातचीत, मुलाकात आदि को लेकर घर मे तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। पत्नी से हाल में खूब अनबन होने लगी थी। घर मे पत्नी और बच्चे के रहते एकाकी जीवन बिता रहे थे।हालांकि पत्नी ने इन बातों को गलत बताया। बरारी मोबाइल काल डिटेल निकालने की कवायद शुरू कर दी है।

    बरारी थानाध्यक्ष ने मामले में कुणाल के घर वालों को फोन से घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस मामले में कुणाल के पिता या परिवार के अन्य सदस्यों का बयान इसको लेकर कलमबद्ध करना चाह रही है। दो साल से भागलपुर में तैनात कुणाल के मोबाइल फोन की डिटेल के सहारे पुलिस खुदकुशी का राज जल्द सामने ला देने का दावा कर रही है। उधर पटना से भागलपुर रवाना हुए कुणाल के स्वजन के आने पर उनके बयान पर ही रिपोर्ट दर्ज किए जॉन्स की बात बरारी थानाध्यक्ष ने कही है।