Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर: नई नवेली दुल्‍हन से जल्‍द घर आने का वादा कर ड्यूटी लौटा था आर्मी जवान..आज गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

    By Lalan RaiEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 02:09 PM (IST)

    भागलपुर के नवगछिया के रहने वाला आर्मी जवान गौतम यादव की मौत हो गई। बुधवार को फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान गौतम को हार्ट अटैक आया और वो ग्राउंड पर गिर गया जब तक उनके साथी उन्हें हॉस्पिटल ले जाते तब तक गौतम की सांसे थम चुकी थी। 10 माह पहले ही गौतम की शादी हुई थी। कुछ दिनों पहले ही वह घर से छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर लौटा था।

    Hero Image
    भागलपुर के रहने वाले आर्मी जवान गौतम यादव की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई।

    संवाद सूत्र नवगछिया (भागलपुर): जिले के ललन राय नवगछिया का लाल गौतम यादव 2020 में आर्मी में भर्ती हुआ था। वह तीनटंगा दियारा प्यारेलाल दास टोला का रहने वाला था।कुछ दिनों पहले ही वह छुट्टी मनाकर घर से वापस ड्यूटी पर लौटा था लेकिन किसी इस बात की आशंका न थी कि यह छुट्टी गौतम के लिए आखिरी छुट्टी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक से मौत

    बुधवार की सुबह फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान गौतम अचेत होकर ग्राउंड पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रही है कि गौतम की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां, बहन, पत्नी और पिता सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का मौहाल है।

    स्थानीय विजय कुमार यादव ने बताया कि गौतम यादव चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। साल 2020 में वह आर्मी के जीडी (जनरल ड्यूटी) पद पर नियुक्त हुआ था। वह पटियाला (पंजाब) में तैनात था। गौतम की शादी भी पिछले वर्ष 7 नवंबर को हुई थी।

    दिवाली में घर आने का पत्नी से किया था वादा

    परिवार वालों ने बताया कि गौतम कुछ दिन पहले ही छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर गया था। उसने दशहरा या दिवाली में घर लौटने की बात कही थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।

    गौतम की शादी कटिहार में रश्मि कुमारी से हुई थी। पति के मौत की खबर सुनकर उसे गहरा सदमा लगा है। वह गौतम का लेकर उसे बुलाती है और अचेत होकर गिर जाती है। रश्मि कहती है कि अब उसका जीवन कैसे कटेगा?

    बुढ़ापे में कौन बनेगा सहारा

    वहीं, गौतम की मां ललिता देवी कहती है कि मेरे किस जन्म का इतना बड़ा यह दुख मिला है मुझे। मेरा होनहार बेटा था, देश की सेवा के लिए आर्मी में भेजा था लेकिन आज वो नहीं रहा।

    बिलख-बिलखकर रोते माता-पिता कहना है कि अब उनके बुढ़ापे का सहारा कौन होगा? रोते हुए बहन कह रही है कि अब वह किस भाई की कलाई पर राखी बांधेगी।

    ये भी पढ़ेंः लूट की नीयत से रात के अंधेरे में घात लगाए बैठे बदमाशों ने एसएसबी जवान को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

    शहीद जवान गौतम का शव सरकारी वाहन से गुरुवार शाम तक घर आने की बात कही जा रही है। इसके लिए गौतम के भाई और चाचा को पटियाला बुलाया गया है। यहां पर पूरे सम्मान के साथ गौतम का पार्थिव शव को लाया जाएगा।