Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर-बांका के लोगों के लिए खुशखबरी, बस सेवा से जुड़ेंगे नए कस्बे और ग्रामीण इलाके; देखें रूट चार्ट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:51 PM (IST)

    भागलपुर और बांका के ग्रामीण इलाकों के लिए खुशखबरी! परिवहन विभाग ने 16 नए बस रूटों की घोषणा की है जिससे गांवों में सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी। यह कदम राज्य सरकार के 246 अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने के निर्णय का हिस्सा है। इससे छात्रों व्यापारियों और मरीजों को किफायती और सुरक्षित परिवहन मिलेगा। सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है और 31 जुलाई तक सुझाव आमंत्रित हैं।

    Hero Image
    भागलपुर-बांका के लोगों के लिए खुशखबरी, बस सेवा से जुड़ेंगे नए कस्बे और ग्रामीण इलाके

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर और बांका जिले के नए कस्बों और ग्रामीण इलाकों के लिए जल्द ही सार्वजनिक बस सेवा की सुविधा मिलने जा रही है। परिवहन विभाग ने हाल ही में भागलपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार एवं पूर्णिया क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से मिली अनुशंसा के आधार पर नए रूटों की सूची जारी की है। जिसमें 16 से अधिक रुट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, परिवहन विभाग ने राज्यभर में कुल 246 नए अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं इन नए रूटों के शुरू होने से ग्रामीण व उपेक्षित क्षेत्रों के लोगों को सीधा और सुलभ परिवहन का विकल्प मिलेगा।

    खासकर वे यात्री जो अब तक निजी साधनों पर निर्भर थे या महंगे किराए देकर यात्रा करते थे, उन्हें अब किफायती दर पर नियमित और सुरक्षित बस सेवा का लाभ मिलेगा। इससे छात्रों, कामकाजी लोगों, व्यापारियों और मरीजों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।

    परिवहन विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि इस सूची को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इच्छुक व्यक्ति 31 जुलाई की शाम चार बजे तक इसपर आपत्ति या सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही 230 पुराने रूटों में आंशिक बदलाव भी किए गए हैं, ताकि मौजूदा बस सेवाएं और अधिक प्रभावी हो सकें।

    भागलपुर व पूर्णिया आरटीए ने इन नए रूटों के लिए भेजी है अनुशंसा

    • पंजवारा से पूर्णियां: ढाका मोड़, जगदीशपुर, भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर, जीरोमाईल, नवगछिया, कुरसैला, गैड़ाबाड़ी
    • मुंगेर से कटिहार: बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर, जीरोमाईल, नवगछिया, कुरसैला, गैड़ाबाड़ी
    • जिनहरा से भागलपुर बस स्टैंड: दिग्धी, संग्रामपुर, तारापुर, असरगंज, सुल्तानगंज
    • भनरा से पूर्णियां: चानन, कटोरिया, बांका, ढाका मोड़, जगदीशपुर, भागलपुर बस स्टैंड, जीरोमाईल
    • सुलतानगंज से बिहारीगंज: भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाईल चौसा, पुरैनी उदा-किशुनगंज
    • भनरा से सहरसा: चानन, कटोरिया बांका, अमरपुर भागलपुर बसस्टैंड, जीरो माईल नवगछिया जीरो माईल चौसा, पुरैनी, उदा किशुनगंज, मधेपुरा
    • ईसीपुर बाराहाट से मधेपुरा: कहलगांव, भागलपुर जीरो माईल, नवगछिया जीरो माईल, चौसा पुरैनी, उदा किशुनगंज
    • भनरा से मधेपुरा: चानन, कटोरिया बांका अमरपुर भागलपुर बस स्टैण्ड, भागलपुर जीरो माईल, नवगछिया जीरो माईल चौसा, पुरैनी, उदा किशुनगंज
    • भागलपुर से भनरा: कजरैली, अमरपुर, बांका कटोरिया, चानन
    • लक्ष्मीपुर डेम से मधेपुरा: श्यामबाजार, बौसी भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर जीरो माईल, नवगछिया, जीरोमाईल, चौसा पुरैनी उदा किशुनगंज
    • लक्ष्मीपुर डेम से भागलपुर बस स्टैंड: श्याम बाजार, बौंसी, ढ़ाकामोड़, पुनसिया, रजौन
    • सुलतानगंज से आलमनगर: भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाईल चौसा, पुरैनी, कारमा
    • साहेबगंज से सुल्तानगंज: बेलहर, संग्रामपुर, तारापुर, असरगंज
    • भलजौर से पूर्णियां: श्याम बाजार, बौंसी, ढ़ाकामोड़, भागलपुर डिक्सन मोड़, भागलपुर जीरोमाईल बस स्टैंड, नवगछिया, कुर्सेला, गेड़ाबारी
    • भलजौर से भागलपुर बस स्टैंड: श्याम बाजार, बौंसी, ढ़ाकामोड़, पुनसिया, रजौन, जगदीशपुर
    • भागलपुर बस स्टैंड से उदाकिशुनगंज: जीरोमाईल, जगतपुर, नवगछिया जीरोमाईल. कदवा, चौसा, पुरैनी