Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:30 AM (IST)
भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली सड़क को दो लेन बनाने के लिए पथ निर्माण निगम ने निविदा जारी की है। 101.56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क सेंट्रल रोड ए ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, भागलपुर। 17.75 किलोमीटर लंबी भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली वाया गोराडीह सड़क को टू-लेन बनाने की दिशा में पहल तेज हो गई है।
पथ निर्माण निगम ने इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए निविदा जारी कर दी है। सड़क का निर्माण सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) योजना से कराया जाएगा।
इस सड़क के निर्माण में 101.56 करोड़ रुपये खर्च होंगें। इधर, विभाग की ओर से जारी निविदा की चार नवंबर को तकनीकी बिड खोली जाएगी। इसमें सफल एजेंसियों की वित्तीय बिड खोली जाएगी और चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अगर प्रक्रिया समय पर पूरी हो गई, तो दिसंबर में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आरसीडी के अधिकारियों के अनुसार निर्माण एजेंसी को 24 माह में सड़क बनाकर तैयार करनी होगी। साथ ही एजेंसी पर सड़क बनने के बाद पांच साल तक सड़क का मेंटनेंस करना अनिवार्य होगा।
टेंडर भरने की अंतिम तिथि तीन नवंबर तय की गई है। वहीं, इच्छुक एजेंसियों के लिए प्री-बिड मीटिंग 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली मार्ग के चौड़ीकरण से लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सफर होगा आसान
टू-लेन सड़क बनने से यात्रा का समय कम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना घटेगी। ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान होगी, जिससे कृषि उत्पादों और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा सड़क किनारे नए व्यवसाय और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदारी एजेंसी पर होने से सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित रहेगी।
यह सड़क इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। वर्तमान में कहीं टू लेन तो ज्यादा जगहों पर सिंगल लेन सड़क है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।