Patna Marine Drive की तर्ज पर भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 किमी लंबा मरीन ड्राइव, दिखेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की चीजें
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना की तर्ज पर भागलपुर से मुंगेर तक 100 किलोमीटर लंबा मेरिन ड्राइव बनेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर विभाग तेजी से काम कर रहा है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही फोर लेन मेरिन ड्राइव का निर्माण शुरू होगा। श्रावणी मेला शुरू होने से पहले मेरिन ड्राइव की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, अजगैबीनाथ धाम (भागलपुर)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का औपचारिक उद्घाटन 11 जुलाई को होगा। श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। मंत्री ने कहा कि पटना की तर्ज पर अब भागलपुर से मुंगेर तक 100 किलोमीटर लंबा मेरिन ड्राइव का निर्माण होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर विभाग इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही फोर लेन मेरिन ड्राइव का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि बाबा अजगैबीनाथ धाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की चीजें दिखें।
मेरिन ड्राइव के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और शहर को नई पहचान मिलेगी। यहां आने वाले पर्यटक न सिर्फ गंगा की खूबसूरती देख सकेंगे, बल्कि आसपास के बाजार, घाट और ऐतिहासिक स्थलों को भी जान सकेंगे।
मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले मेरिन ड्राइव की मंजूरी केंद्र से मिल जाएगी। अजगैबीनाथ मंदिर के पास बन रहा रिवर फ्रंट स्थानीय लोगों के लिए भी बेहतर जगह बनेगा, जहां वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे। अजगैबीनाथ धाम की यह परियोजना न सिर्फ विकास का प्रतीक है, बल्कि शहर के लोगों को प्रकृति के करीब लाने का भी बेहतरीन जरिया साबित होगी।
मंत्री ने बताया कि हर साल श्रावणी मेला लगता है। रख-रखाव के लिए हर साल टेंडर निकाला जाता था। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने कच्चा कांवरिया पथ के लिए पांच साल के लिए टेंडर निकाला है। कच्चा कांवरिया पथ का 82 किमी हिस्सा बिहार में है। इसमें 8.5 किमी भागलपुर, 24 किमी मुंगेर और 49.5 किमी बांका का है। कांवरिया पथ को 10 जोन में बांटा जायेगा। सभी जोन में अफसरों की प्रतिनियुक्ति होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।