बटेश्वर स्थान कहलगांव भागलपुर : अब यू प्वाइंट पर खड़े होकर लोग देख सकेंगे प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा
भागलपुर समाचार बटेश्वर स्थान के विकास पर पर्यटन विभाग ने दिखाई दिलचस्पी। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परफार्मा में ब्योरा अंकित कर भेजने को कहा। कहलगांव स्थित बटेश्वर स्थान के विकास के लिए डीएम ने लिखा था पत्र।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कहलगांव स्थित बाबा बटेश्वर स्थान को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने दिलचस्पी दिखाते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दिए गए परफार्मा पर ब्योरा अंकित कर भेजने को कहा है। पर्यटन विभाग का पत्र आने के साथ ही जिला प्रशासन परफार्मा पर ब्योरा अंकित करना शुरू कर दिया है।
ऐतिहासिक बटेश्वर स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। डीपीआर पर्यटन विकास निगम तैयार करेगा। जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग से आगे की कार्रवाई के लिए अनुरोध किया था। पर्यटन विभाग ने परफार्मा के आधार पर पूरी जानकारी मांगी है।
यू प्वाइंट पर खड़े होकर लोग देख सकेंगे प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा
कहलगांव स्थित बटेश्वर स्थान के विकास का खाका तैयार विभाग को भेजा गया है। एक किलोमीटर दायरे का नक्शा भी तैयार भेजा गया है। जिला प्रशासन द्वारा जो नक्शा तैयार कराया गया है, उसके अनुसार यू प्वाइंट बनेगा। इस पर खड़े होकर लोग प्राकृतिक नजारा देख सकेंगे। साथ ही विशेष टायलेट, पानी, चेंजिंग रूम, रेस्टोरेंट एवं कलर लाइट की व्यवस्था रहेगी। एक किलोमीटर के दायरे में पेवर ब्लाक बिछाया जाएगा। यह प्रस्ताव सरकारी व निजी दोनों ही जमीन को लेकर किया गया है।
बटेश्वर स्थान और गंगा के बीच तीन पहाड़ी पर पर्यटकीय सुविधा बहाल करने को लेकर राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन कहलगांव के विभिन्न पर्यटन स्थल सहित केन्द्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए देखी गई जमीन का जायजा लिया था। उन्होंने कहलगांव के एसडीओ को बटेश्वर स्थान और गंगा के तीन पहाड़ी पर पर्यटन के दृष्टिकोण से कैसे सुविधाएं बेहतर की जाए, इसका प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। एसडीओ ने बुधवार को नक्शा तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा था, लेकिन उसमें कुछ खामी रहने के कारण उसे लौटा दिया गया। नक्शा को सुधार कर फिर से जिला प्रशासन को भेजा गया है। अब इसे पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा। पर्यटन विभाग तैयार होता है तो विकास की स्कीम से बटेश्वर स्थान का विकास होना शुरू हो जाएगा। बटेश्वर स्थान व तीन पहाड़ी धार्मिक रूप से विकसित है और दर्शनीय स्थल भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।