Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका पंचायत चुनाव 2021: मतगणना केंद्र में पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, पुलिस ने महिला उम्‍मीदवार को पीटा, दो जवानों पर कार्रवाई

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 01:20 PM (IST)

    बांका के खेमीचक की वार्ड सदस्य उम्मीदवार रुमा देवी की पिटाई से नाराज हुई भीड़। एसडीओ एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर किया भीड़ को नियंत ...और पढ़ें

    Hero Image
    बांका में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गया है।

    जागरण संवाददाता, बांका। बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है। पांचवें चरण का मतगणना कार्य जारी है। बांका के अमरपुर प्रखंड में हुए चुनाव का मतगणना पीबीएस कालेज में चल रहा है। यहां अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब पुलिस और आम लोगों में भिडंत हो गई। पुलिस पर आरोप है कि उसने महिला प्रत्‍याशी को पीट दिया है। इस कारण यहां आम लोग उग्र हो गए। इस कारण दो पुलिस को लाइन हाज‍िर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, स्थानीय मतगणना केंद्र पीएबीएस कालेज में मंगलवार को पुलिस और पब्लिक में भिड़त हो गई। इस क्रम में अफरा-तफरा का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने दोषी दो जवानों को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार अमरपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव की गिनती हो रही है। इसी क्रम में केंद्र के बाहर भीड़ जमा हो गई।

    पुलिस द्वारा भीड़ हटाने में खेमीचक की वार्ड सदस्य उम्मीदवार रुमा देवी की पिटाई कर दी। इससे नाराज भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हमला बोल दिया। भीड़ को बढ़ते देख जवानों ने लाठी चार्ज किया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर एसडीओ डा प्रीति, एसडीपओ सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। एसडीपीओ ने बताया कि दोषी जवान को डयूटी से हटा दिया गया है। इस सूचना के बाद भीड़ शांत हुई है।

    ज्ञात हो कि उक्त केंद्र पर अमरपुर प्रखंड के 19 पंचायतों की मतगणना हो रही है। इस क्रम में रिजल्ट की घोषणा होते ही बाहर में समर्थकों द्वारा शोरगुल शुरु कर दिया जाता है। इस कारण मुख्य गेट पर भीड़ होने लगती है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस लाइन से दूसरे जवानों को बुलाकर डयूटी पर लगाई गई है।

    काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही। काफी देर तक हंगामा होता रहा। लोगों का कहना है कि पुलिस ने आमनवीय व्‍यवहार किया है।