बाबा भूतनाथ मंदिर भागलपुर : महादेव संग गुलाल खेल, रात भर जागरण में झूमे दर्शक
भागलपुर के बाबा भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा के बाद आयोजित हुआ जागरण। देर रात बाबा के गीतों पर नाचते-झूमते रहे दर्शक। इस दौरान काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। भक्ति जागरण में शहर के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर में दो दिनों तक लोग होली के रंग में जमकर झूमे। सभी ने अपने-अपने तरीकों से होली मनाया। किसी ने परिवार के साथ, किसी ने दोस्तों के साथ होली मनाया। वहीं दूसरी कुछ लोगों ने मंदिरों में अपना समय बिताया और रंग-गुलाल खेला। शुक्रवार को होली के मौके पर बाबा भूतनाथ मंदिर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयोजक द्वारा सौ किलो से ज्यादा गुलाल की व्यवस्था की गई थी।
मंदिर में होली को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और जागरण में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वे लोग बाब भोलेनाथ और उनके साथ होली के गीत पर जमकर झूमते दिखे। श्रद्धालु बाबा तेरे नाम के दीवाने आ गए...., हर दर्द की दवा है, भोले के शहर में... बोल के गानों पर जागरण के दौरान श्रद्धालु जमकर झूमे। इस दौरान मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमें काफी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने को पहुंचे थे।
भक्ति जागरण में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों का भी जमावड़ा था। होली होने की कारण श्रद्धालुओं ने बाबा के साथ गुलाल चढ़ाकर होली खेली। इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के भी बंदोबस्त थे। विश्वविद्यालय पुलिस के अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा को लेकर लगाया गया था। होली के आयोजन को लेकर मंदिर की ओर से राहुल पचेरीवाला, रंजीत यादव, विजय यादव, पुजाारी शिव दत्त शर्मा, टिंकू कुमार, मुन्ना सिंह, अमित कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से मनी होली
पीरपैंती में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व संपन्न हो गया। कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार तो कुछ क्षेत्रों में शनिवार को होली हुई। गांव-देहात में गायक मंडली द्वारा देवालयों तथा घरों में घूम-घूमकर फाग एवं होली गीत गाए जा रहे थे। घरों में लोगों ने पकवान बनाकर भगवान को भोग लगाकर सगे-संबंधियों एवं ईष्ट मित्रों के साथ भोजन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।