Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Convocation BAU: बिहार के राज्यपाल Arif Mohammad Khan आज भागलपुर में... बीएयू के 8वें दीक्षा समारोह की करेंगे अध्यक्षता

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:27 AM (IST)

    Convocation BAU बिहार कृषि विश्वविद्यालय बीएयू सज-धज कर तैयार है। यहां शनिवार को दीक्षा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह विवि का आठवां दीक्षा समारोह है। राज्यपाल की अध्यक्षता में हो रहे इस आयोजन में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी रहेंगे। सिंदूर पार्क और एआई केयर लैब का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    Convocation BAU: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बीएयू में शनिवार को दीक्षा समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अध्यक्षता करेंगे।

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। Convocation BAU बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर का आठवां दीक्षा समारोह शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से कर्पूरी सभागार में आयोजित होगा। दीक्षा समारोह को लेकर विश्वविद्यालय सज-धज कर तैयार है। परिसर में उत्सवी माहौल है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल-सह-कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीक्षा समारोह में करीब 715 विद्यार्थी अपनी उपाधि प्राप्त करेंगे। विशेष बात यह है कि इस बार आठ गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिसमें से चार छात्राओं को दिए जाएंगे। दो बेस्ट टीचर अवार्ड, दो थीसिस अवार्ड, एक बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड, छह उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड, दो वेब अवार्ड और एक बेस्ट कलाकार अवार्ड भी दिए जाएंगे।

    विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में प्राप्त ए ग्रेड इसका प्रमाण है कि बीएयू सबौर ने कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान बनाई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समारोह की गरिमा को बढ़ाएंगे।

    समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सेंटर फार एग्रीकल्चर इनफारमेटिक्स एंड एआई रिसर्च (केयर) लैब और पर्यावरण को समर्पित सिंदूर पार्क का भी उद्घाटन होगा। कुलपति डा. डीआर सिंह ने बताया कि दीक्षा समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। दीक्षा समारोह में भाग लेने वाले सभी अतिथियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुबह 10:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें, निमंत्रण पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है।

    जुटेंगे नेफ्रोलाजी के 150 विशेषज्ञ चिकित्सक

    सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार को जिले में पहली बार नेफ्रोलाजी पर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डा. हेमंत कुमार होंगे। यह आयोजन एपीआई भागलपुर एवं इंडियन सोसाइटी आफ नेफ्रोलॉजी ईस्टर्न जोन के सहयोग से किया जा रहा है।

    जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि यह एक दिवसीय कार्यक्रम है, जिसमें देशभर से 150 से अधिक वरिष्ठ डाक्टर, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ, पीजी छात्र, डायलिसिस तकनीशियन और स्वास्थ्यकर्मी भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य किडनी रोगों से संबंधित नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी, अनुभव और उपचार की आधुनिक विधियों को साझा करना है, जिससे स्थानीय रोगियों को बेहतर सेवा मिल सके।

    इस सेमिनार में चर्चा के प्रमुख विषयों में क्रोनिक किडनी डिज़ीज, एक्यूट किडनी इंजरी, डायलिसिस के वर्तमान प्रोटोकॉल, ग्लोमेरुलर रोग आदि शामिल होंगे। विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे और किडनी ट्रांसप्लांट में नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी देंगे।

    मुख्य वक्ताओं में डा. डी एस. राय, डा. प्रतीक दास, डा. शर्मिला ठुकराल, डा. अर्पिता रे चौधरी, डा. ओम कुमार, डा. अमरेश कृष्णा, डा. पंकज हांस, डा. प्रीत पाल सिंह, डा. यूएस. राय, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. आरएन प्रसाद, डा. एनसी चौधरी, डा. गोपाल प्रसाद, डा. शशि कुमार और डा. केएम साहू शामिल होंगे।