Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria Crime: देर शाम फारबिसगंज बाजार में अपराधियों ने किराना व्‍यवसायी से की लूटपाट

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 11:48 PM (IST)

    एनएच 77 रानीगंज मुख्य सड़क मार्ग लुटिया पुल के समीप रविवार की देर शाम आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने किराना व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बाजार में लोगों के साथ...

    Hero Image
    अररिया जिले के फारबिसगंज में अपराधियों ने गोलीबारी की।

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एनएच 77 रानीगंज मुख्य सड़क मार्ग लुटिया पुल के समीप रविवार की देर शाम आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने किराना व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम देते हुए चार हवाई फायरिंग की। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। अपराधियों ने व्यवसायी के सिर के पीछे हथियार के बट से मारकर घायल भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • -फारबिसगंज में हथियार से लैस अपराधियों ने किराना व्यवसायी से की लूटपाट, चार फायरिंग।
    • - रविवार की देर शाम फारबिसगंज थाना क्षेत्र के लुटिया पुल के समीप घटना को दिया गया अंजाम।
    • - परवाहा स्थित किराना दुकान को बंद कर घर लौट रहा था किराना व्यवसायी
    • अस्पताल में मौजूद व्यवसाई व स्थानीय ग्रामीण।

    घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया और उसका इलाज हुआ। घटना के संदर्भ में घायल व्यवसायी योगेश कुमार साह पिता प्रकाश लाल साह हरिपुर वार्ड संख्या 1 निवासी ने बताया कि परवाहा हाट में उसका किराना दुकान है। रविवार की देर शाम प्रतिदिन की तरह हॉट से दुकान बंद कर अपने घर हरिपुर लौट रहा था।

    इसी बीच लुटिया के समीप पहले से घात लगाकर बैठे तीन मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने रोककर मारपीट की और उसके पास मौजूद दुकानदारी के लगभग 15 से 20 हजार रुपया भी छीन लिया। व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों ने हथियार के बट से सिर के पीछे मारकर घायल भी कर दिया। बताया कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन चार हवाई फायरिंग भी की और भाग गए।

    स्थानीय लोगों के द्वारा फायरिंग के बाद कारतूस के खोखे बरामद होने की भी बात कही जा रही है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस बलों के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे दरोगा बब्बन चौधरी ने घायल व्यवसाई से घटना की जानकारी ली। पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।