Araria Crime: बैंक से पीएम आवास की राशि निकाल कर घर जा रही वृद्ध महिला से अपराधियों ने लूट लिए 40 हजार रुपये
Araria Crime बैंक से पीएम आवास योजन का पैसा निकाल कर लौट रही वृद्ध महिला से अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिए। घटना अररिया के फारबिसगंज की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। फारबिसगंज में शुक्रवार को बैंक से पीएम आवास के प्रथम किस्त का रुपया निकाल कर पैदल घर जा रही 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला से बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने 40 हजार रुपया लूट लिया। पीड़िता वृद्ध महिला 60 वर्षीय तारा देवी पति स्व. रामदेव शर्मा मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या पांच ब्लाक रोड जुम्मन चौक निवासी है।
घटना के बाद शुक्रवार की देर शाम पीड़ित वृद्ध महिला ने थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दे कर लूट की राशि की बरामदगी कराने व अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का गुहार पुलिस प्रशासन से की है। पीड़िता वृद्ध महिला ने बताया कि वे पीएम आवास ग्रामीण का प्रथम किस्त का राशि 40 हजार रुपया सुभाष चौक के समीप अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया से निकासी कर उसे थैला में रख कर पैदल ही अपने घर जा रही थी।
जैसे ही ब्लाक रोड टीवी टावर के समीप पहुंची कि आचानक पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी आया और झपट्टा मार कर उनके हाथ से थैला सहित उसमें रखा 40 हजार रुपया छीन कर पश्चिम दिशा के तरफ भाग गया। पीड़िता ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधी में से एक हेलमेट पहना था जबकि दूसरा अपराधी का मुंह खुला हुआ था। पीड़ित ने कहा कि घटना के बाद वे काफी शोर मचाई जब तक लोग आते तक बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो गया।
पीड़िता ने कहा कि थैला में नगद 40 हजार रुपया के अलावा बैंक का पास बुक व आधार कार्ड भी था। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी रजत रंजन व सैयद अली सहित अन्य ने पहुंच कर पीड़ित वृद्ध महिला से घटना की जानकारी ली। पीड़ित वृद्ध महिला ने थाना में लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगालने में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।