Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के अररिया की बेटी अपर्णा मल्लिक, बालीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बिखेर रही ग्लैमर

    By Anil Kumar TripathiEdited By: Shivam Bajpai
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 04:35 PM (IST)

    बिहार के कलाकार अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर लोहा मनवा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी मनोज वाजपेयी नेहा शर्मा आदि हो। ऐसे ही कलाकारों की लिस्ट में बिहार के अररिया जिले की अपर्णा मल्लिक भी हैं।

    Hero Image
    बिहार के अररिया जिले की रहने वाली हैं एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक।

    राकेश मिश्रा, अररिया: कहते हैं कि आज के दौर में बेटियां किसी विशेष क्षेत्र तक सीमित नहीं है। आज हर क्षेत्र में वो अपने महत्व को प्रदर्शित कर सफलता के नए आयाम गढ़ रही है। हम बात कर रहे रहे है अररिया की बेटी अपर्णा मल्लिक की। हनुमंत नगर निवासी अपर्णा मल्लिक अभिनय क्षेत्र में महिला शक्ति की मिसाल बनी हुई हैं। अपर्णा मल्लिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं। अपर्णा अभी एक तेलगु वेब सीरीज एवरू एपुदु एककड़ा की शूटिंग कर रही हैं। जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अपर्णा ने अब तक सात फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें तीन हिंदी फिल्में जिसमें शशांक रिलीज हो चुकी है और अन्य मायरा, तेरे मेरे दरम्यान, तीन तेलुगु फिल्में डेडलाइन, हाउ,वन बाय फार और एक कन्नड़ फिल्म है। जल्द ही ये सारी फिल्में दर्शकों के लिए थिएटर्स एंड ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इन सब के अलावा तीन और प्रोजेक्ट्स है जिनकी शूट जल्द ही स्टार्ट होने वाली है। अपर्णा फारबिसगंज के पलासी निवासी संजय मल्लिक की बेटी हैं। जानकारी देते हुए अपर्णा ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि उन्हें अभी और भी सशक्त होने की जरूरत है।

    • - बालीवुड और साउथ की फिल्मो में अपने दमदार विधा से दिखा रही दमखम
    • - कई राज्य स्तरीय सम्मान से हो चुकी सम्मनित, विदेश में भी दिखाया अपना जलवा

    कई मंचों पर हो चुकी है सम्मानित

    अपर्णा मल्लिक देश ही नहीं, विदेशो में भी अपने अभिनय विधा का जलवा दिखा चुकी है। कई सौन्दर्य प्रतियोगिता में अपने सुंदरता का छाप छोड़ कर वह विजेता बन चुकी हैं। साथ ही कुछ सालों पूर्व मिस वर्ल्ड वाइड कांटेस्ट में वो कई देशों की प्रतिभागियों को पीछे कर वो फाइनलिस्ट तक रही थी। अपने पति के साथ अपर्णा फिलहाल बैंगलोर में रहती है। अररिया आती रहती है। बचपन की शिक्षा अररिया से ही प्राप्त अपर्णा को आरंभ से ही अभिनय के क्षेत्र में रूचि थी।

    अपर्णा बताती है कि अररिया की बेटी हर क्षेत्र में बेहतर मुकाम हांसिल कर रही हैं। लेकिन अभिनय क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए और इस क्षेत्र में भी यहां के लड़कियों को मौका मिले। इसके लिए बेहतर प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता है। अच्छे संगीत, डांस, नाट्य आदि के लिए आज भी यहां के कलाकारों को बाहर जाना पड़ता है। अगर यहां बेहतर प्रशिक्षण केंद्र हो तो और भी ज्यादे अवसर मिलेंगे और इस विधा में भी काफी लड़कियां सफलता के नए आयाम गढ़ सकती है।

    बता दें कि ओटीटी पर रिलीज हुई यूपी के सीतापुर के गैंगवार पर आधारित वेब सीरीज में भी अपर्णा लीड एक्ट्रेस की भूमिका अदा कर चुकी हैं। गैंगवार की पृष्ठभूमि पर निर्मित फिल्म का नाम 'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' है।