Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंग एक्सप्रेस ट्रेन का भी बदला समय, 30 दिसंबर से इस समय होगा परिचालन, जानिए

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 12:46 PM (IST)

    हावड़ा जंक्शन नहीं जाकर दनकौनी के रास्ते चलेगी ट्रेन। यशवंतपुर से वापसी में 34 मिनट लेट आएगी। रेलवे ने नई समय सारिणी की जारी भागलपुर से समय बढऩे से फायदा। 10 मिनट बाद खुलने के बाद 18 मिनट पहले यशवंतपुर पहुंचेगी ट्रेन।

    Hero Image
    26 दिसंबर से यशवंतपुर से पुराने समय पर चलेगी, भागलपुर 34 मिनट बाद आएगी

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से यशवंतपुर (बेंगलुरु) के बीच चल रही अंग एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल का भी समय बदल दिया गया है। 30 दिसंबर (बुधवार) से यह ट्रेन भागलपुर जंक्शन से दोपहर 1.15 के बदले 1.40 में चलेगी। भागलपुर से खुलने और यशवंतपुर से भागलपुर जंक्शन पहुंचने के समय में आंशिक बदलाव हुआ है। यशवंतपुर से ट्रेन पुराने समय हर शनिवार की दोपहर 1.30 बजे ही खुलेगी। रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है। भागलपुर जंक्शन से अंग एक्सप्रेस स्पेशल नए समय के चलने के बाद यशवंतपुर 18 मिनट पहले पहुंचेगी। नए समय से चलने के बाद यह ट्रेन हावड़ा नहीं जाएगी, धनकौनी से ही घूम जाएगी। समय बदलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव हावड़ा से सिर्फ कटा है। जबकि वापसी में यशवंतपुर से ट्रेन पुराने समय पर चलेगी, लेकिन भागलपुर जंक्शन पर ट्रेन 34 मिनट पहले आएगी। डाउन मार्ग में अंग एक्सप्रेस स्पेशल भागलपुर जंक्शन सुबह 8.41 के बदले 9.15 में पहुंचेगी। कोहरे ने भी रेलगाड़ी की रफ़तार पर ब्रेक लगाया है। अधिकतर गाड़िया धुध और घने कोहरे के कारण समय पर गंतव्‍य स्‍थान पर नहीं पहुंच पा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों के समय में भी आंशिक बदलाव किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व बिहार के कई जिलों को जोड़ती है ट्रेन

    अंग एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दनकौनी के रास्ते किए जाने के बाद हावड़ा तक का सफर इस ट्रेन से नहीं होगा। भागलपुर के साथ-साथ बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई जिलों के  यात्रियों को पसंदीदा ट्रेन है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन का डिमांड ज्यादा है। सभी क्लास में सीटें भरी रहती है। लॉकडाउन के कारण ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। अक्टूबर माह से यह स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही है। अभी इसके परिचालन का विस्तार 27 जनवरी तक किया गया है।

     अप मार्ग में नया समय

    -भागलपुर-1.40 बजे (दोपहर)

    -जमालपुर-2.35 बजे

    -अभयपुर-2.59 बजे

    -किऊल-04 बजे (शाम)

    -जसीडीह-06 बजे (शाम)

    -दनकौनी-10.38 बजे (रात)

    -यशवंतपुर जं.-8.45 बजे सुबह (शुक्र)