JLNMCH Bhagalpur में 15 अगस्त से 60% छूट पर मिलेंगी ब्रांडेड दवाएं, मोदी सरकार के Amrit Pharmacy Scheme का उठाएं फायदा
Amrit Pharmacy in JLNMCH Bhagalpur भागलपुर के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच में अमृत फार्मेसी योजना के तहत 15 अगस्त से विशेष दवा काउंटर खोला जा रहा है। मरीजों को यहां 15 से 60 फीसद छूट पर ब्रांडेड दवाएं मिलेंगी। शुरू में 250 प्रकार की ब्रांडेड दवाएं मिलेंगी जिनमें किडनी हार्ट और कैंसर की दवाएं शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Amrit Pharmacy in JLNMCH Bhagalpur जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में मरीजों को जल्द ही ब्रांडेड दवाएं 15 से 60 फीसद तक की छूट पर उपलब्ध होंगी। यह नई व्यवस्था 15 अगस्त से लागू होगी। अस्पताल में अमृत फामेंसी की दुकान खोली जा रही है, जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी के पास जमीन उपलब्ध कराई है।
बुधवार को एजेंसी संचालक ने आउटलेट के लिए बिजली कनेक्शन की मांग की, जिसके लिए आवश्यक कागजात भी प्रस्तुत कर दिए गए हैं। एजेंसी ने अधीक्षक से कहा है कि बिजली कनेक्शन मिलने के बाद ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। अगस्त के पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
अमृत (एफोर्डेबल मेडिसिंस एंड रिलायबल इंप्लांट्स फार ट्रीटमेंट) फार्मेसी केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत अस्पतालों में मरीजों को किफायती दर पर ब्रांडेड दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रारंभ में यहां 250 प्रकार की ब्रांडेड दवाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें किडनी, हार्ट और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। यह पहल मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करेगी, जिससे उन्हें उच्च गुणवत्ता की दवाएं सस्ती दरों पर मिल सकेंगी।
नाथनगर में सांड का आतंक, कई लोगों को किया जख्मी
नाथनगर में इन दिनों सांड के आतंक से लोग अत्यंत परेशान हैं। यह समस्या ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्याप्त है। सांड के हमलों के कारण कई लोगों को जेएलएनएमसीएच में इलाज कराना पड़ा है। घायल व्यक्तियों में से कुछ अब उन रास्तों से गुजरने से भी डरते हैं। जनवरी में एक वृद्ध को सांड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
नगर निगम वार्ड चार के सुजापुर, अनाथालय रोड और रामपुर खुर्द दरियारपुर मुख्य रोड पर सबसे अधिक समस्या उत्पन्न हो रही है। घायल ग्रामीण डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया कि सांड ने उन्हें मारकर हाथ तोड़ दिया। यदि ग्रामीण बीच-बचाव नहीं करते, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
सुजापुर निवासी कारू साह, बेंगा तांती और जगरनाथ सहित कई लोग सांड के हमलों का शिकार हुए हैं। बुधवार को दोपहर एक बजे के करीब, सुजापुर में एक बालू से लदे ट्रैक्टर को सांड ने रोक दिया और उसे सीधे उठा दिया। इस दौरान स्कूली बच्चे भी सांड के रास्ते से हटने का इंतजार करते नजर आए।
पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी जाएगी। जल्द सांड को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र से लोग इसकी लिखित शिकायत कर सकते हैं। - रजनीश कुमार, सीओ नाथनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।