Amrit Bharat Express: अयोध्या के लिए दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, पहली यात्रा फ्री; चाय-नाश्ता भी मिलेगा
भागलपुर से गोमतीनगर और अयोध्या धाम के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शुक्रवार को होगा। यात्री मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे। रेलवे यात्रियों को स्मारिका टिकट देगा जिससे वे अयोध्या जाकर वापस आ सकेंगे। यात्रा में नाश्ता भोजन और पानी मुफ्त मिलेगा। ट्रेन 19 जुलाई को अयोध्या पहुंचेगी और 20 जुलाई को भागलपुर लौटेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से गोमतीनगर व अयोध्या धाम के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शुक्रवार को होगा। इस विशेष दिन पर यात्री बिना किराया दिए नि:शुल्क यात्रा का लाभ ले सकेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी, जिसके बाद ट्रेन दोपहर 11:45 बजे प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना होगी। वहीं इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे और यह सीधी अयोध्या धाम पहुंचेगी। यात्रियों को रेलवे द्वारा स्मारिका टिकट दिया जाएगा, जो उनकी पहचान का काम करेगा।
इसी टिकट से यात्री अयोध्या जाकर उसी ट्रेन से भागलपुर वापस लौट सकेंगे। यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, चाय और पीने का पानी रेलवे की ओर से मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
अयोध्या जाने को इच्छुक कई लोगों ने गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक व सीएमआई से मिलकर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराया है। वहीं, शुक्रवार को स्टेशन पर स्टाल लगाकर सीएमआई फूल कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्मारिका टिकट वितरित किए जाएंगे।
वहीं, रेलवे और आरपीएफ प्रशासन ने आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि की टीम को सौंपी गई है।
स्टेशन परिसर की दुकानों को भी अस्थायी रूप से हटा दिया गया है। ट्रेन 19 जुलाई की सुबह 4 बजे अयोध्या पहुंचेगी। उसी दिन यह सुबह 11 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी और 20 जुलाई को सुबह 6 बजे पुनः भागलपुर लौट आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।