Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस अगस्त से चलने की उम्मीद, लोकल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:40 PM (IST)

    भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन भागलपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगी। इसमें मॉड्युलर शौचालय और आपातकालीन ब्रेक सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन को भी भागलपुर से सुबह चलाया जाएगा। इसके रखरखाव के लिए पिटलाइन का निर्माण हो रहा है।

    Hero Image
    भागलपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस संचालन की पहल तेज, अगस्त से चलने की उम्मीद

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक और सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मंजूरी मिलने के बाद अब भागलपुर से अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अमृत भारत ट्रेन भागलपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के संचालन होने पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस ट्रेन में विशेष सुविधाएं माड्यूलर शौचालय, आपात ब्रेक सिस्टम है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा और भागलपुर के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन को भागलपुर से सुबह चलाई जानी है।

    इस ट्रेन का मेंटनेंस भी भागलपुर कोचिंग यार्ड में होना है। अमृत भारत एक्सप्रेस का भी मेंटनेंस भागलपुर में किया जाना है। इसके लिए दो नई पिटलाइन का निर्माण किया जा रहा है।

    पिटलाइन चालू होने के बाद वंदे भारत को भागलपुर से सुबह चलाया जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो पाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस को अगस्त से चलने की उम्मीद पर तैयारी की जा रही है, लेकिन इसके पहले भी श्रावणी मेला के दौरान भी इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है।

    भागलपुर और दिल्ली के बीच अगस्त से इस ट्रेन को चलाने की रेलवे की योजना है। बता दें कि पिछले साल 16 सितंबर को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने भागलपुर पहुंचे रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सर्किट हाउस में बातचीत में कहा था कि भागलपुर से जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

    साथ ही मंत्री ने कहा था कि भागलपुर से अमृतसर और कटरा के लिए चलाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। भागलपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में 151 अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी। जिसमें भागलपुर भी शामिल है।

    अमृत भारत की विशेषताएं: -

    • सेमी ऑटोमैटिक कपलर
    • आधुनिक पेंट्रीकार
    • टॉक बैक सिस्टम
    • वंदे भारत जैसी लाइटिंग

    यात्रियों को मिलने वाले लाभ: -

    • किफायती सीटें
    • बेहतर यात्रा अनुभव
    • आधुनिक सुविधाएं
    • कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा

    भागलपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। इसके लिए पिटलाइन का निर्माण चल रहा है। जून में निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड से विधिवत सूचना मिलने के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने के साथ वंदे भारत ट्रेन को सुबह के समय भागलपुर से चलाई जाएगी। -  शिव प्रसाद कुमार, एडीआरएम, मालदा

    भागलपुर-साहिबगंज-किऊल व भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में बढ़ाई जाएंगी लोकल ट्रेनों की संख्या

    यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर-साहिबगंज-किऊल और भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की भी योजना है। यात्रियों के अनुपात में ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण भीड़ रहती है।

    वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में भागलपुर पहुंचे रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर बल देते हुए कहा था कि इसके बारे में रेलवे बोर्ड से वे बात करने करेंगे।

    उन्होंने यह भी कहा था कि भागलपुर पूर्व रेलवे का राजस्व देने में तीसरे स्थान पर है। इसलिए आय के हिसाब से यात्री सुविधा बढ़ाने और क्षेत्र के विकास पर फोकस रहेगा।