भागलपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस अगस्त से चलने की उम्मीद, लोकल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी
भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन भागलपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगी। इसमें मॉड्युलर शौचालय और आपातकालीन ब्रेक सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन को भी भागलपुर से सुबह चलाया जाएगा। इसके रखरखाव के लिए पिटलाइन का निर्माण हो रहा है।

अमृत भारत की विशेषताएं: -
-
सेमी ऑटोमैटिक कपलर -
आधुनिक पेंट्रीकार -
टॉक बैक सिस्टम -
वंदे भारत जैसी लाइटिंग
यात्रियों को मिलने वाले लाभ: -
-
किफायती सीटें -
बेहतर यात्रा अनुभव -
आधुनिक सुविधाएं -
कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा
भागलपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। इसके लिए पिटलाइन का निर्माण चल रहा है। जून में निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड से विधिवत सूचना मिलने के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने के साथ वंदे भारत ट्रेन को सुबह के समय भागलपुर से चलाई जाएगी। - शिव प्रसाद कुमार, एडीआरएम, मालदा
भागलपुर-साहिबगंज-किऊल व भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में बढ़ाई जाएंगी लोकल ट्रेनों की संख्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।