फेसबुक फ्रेंड को ढूंढने अरुणाचल की लड़की पहुंची बिहार, जाना था गोपालपुर, पहुंच गई काढ़ागोला
Amazing unique love story अरुणाचल प्रदेश की लड़की को बिहार के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। अपने प्रेमी से मिलने अरुणाचल प्रदेश की लड़की बिहार पहुंची। उसे गोपालगंज जाना था लेकिन कटिहार के काढ़गोला पहुंच गई।