Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्रद्धालुओं को नए साल का तोहफा, मार्च तक जम्मूतवी के लिए चलेगी अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल

    By Dilip Kumar shuklaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 02:17 PM (IST)

    यात्रियों की बढ़ती मांग पर रेलवे ने लिया निर्णय उतर बिहार के यात्रियों को भी होगी सहूलियत। भागलपुर से 25 मार्च और जम्मूतवी से 23 मार्च तक किया जाएगा परिचालन। यहां से काफी संख्‍या में लोग माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं।

    Hero Image
    अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू होगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने नए वर्ष से पहले विशेष तोहफा दिया है। भागलपुर से जम्मूतवी के स्पेशल बनकर चल रही अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल साप्ताहिक का परिचालन मार्च-2021 तक कर दिया गया है। इससे सिल्क सिटी के साथ-साथ मुंगेर, लखीसराय और उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। दरअसल, भागलपुर से जम्मूतवी के एक लिए एक ही साप्ताहिक ट्रेन है। नवंबर माह से इसे स्पेशल के रूप में दिसंबर तक चलाया जा रहा था। इस बीच यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इसे विस्तार करने का निर्णय लिया है। 05097/-98 नंबर से चल रही स्पेशल ट्रेन के ठहराव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन का भागलपुर जंक्शन से चलने का समय रात 11.50 की जगह 11.55 कर दिया गया है। भागलपुर से पांच मिनट विलंब से चलकर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी दस मिनट पहले पहुंच रही है। जबकि जम्मूतवी से यह ट्रेन दिसंबर से रात 10.45 बजे चलेगी। हालांकि, कुछ स्टेशनों के समय में आंशिक रूप से बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार से वर्द्धमान पैसेंजर 8.43 बजे आएगी

    जमालपुर-साहिबगंज वर्द्धमान पैसेंजर का समय भी डाउन मार्ग में बदल दिया गया है। अब यह ट्रेन 27 दिसंबर (रविवार) से जमालपुर से सुबह 7.25 की जगह 7.05 बजे चलेगी। नए समय परिचालन शुरू होने के बाद वर्द्धमान पैसेंजर भागलपुर सुबह 9.02 बजे की जगह 8.43 बजे आएगी और पांच मिनट के बाद चलेगी। भागलपुर जंक्शन पर ट्रेन संख्या 53416 का समय बदलने से यह ट्रेन 19 मिनट पहले आएगी। इससे डेली पैसेंजर वाले यात्रियों को सुविधा होगी। सभी स्टेशनों पर डाउन मार्ग में समय का बदलाव कर दिया गया है। सुल्तानगंज स्टेशन पर 8.01, कहलगांव 9.36 और साहिबगंज स्टेशन पर पहुंचने का नया समय 11.05 बजे होगा। जबकि हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस स्पेशल अप मार्ग में जमालपुर 10 मिनट पहले 7.20 बजे सुबह पहुंचेगी।