Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया कल, मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन; किस चीज की करें खरीदारी?

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 02:12 PM (IST)

    अक्षय तृतीया कल मनाई जाएगी जो हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह दिन नए कार्यों खरीदारी और निवेश के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन सोना या मिट्टी के बर्तन खरीदना शुभ होता है। इस बार अक्षय तृतीया पर दुर्लभ राजयोग बन रहा है। निवेश सलाहकार सोने के साथ चांदी में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।

    Hero Image
    अक्षय तृतीया कल, मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। अक्षय तृतीया कल बुधवार को मनाया जाएगा। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ऋषिकेश पांडे ने कहा कि अक्षय तृतीया को नए कार्यों की शुरुआत, खरीदारी, निवेश, विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ तिथि माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन किए गए शुभ कार्य अक्षय फल प्रदान करते हैं। इस दिन सोना व अन्य महंगी वस्तुएं खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है। यदि महंगी वस्तुएं खरीदना संभव न हो तो मिट्टी के बर्तन जैसे- मिट्टी के कुल्हड़, दीपक या अन्य बर्तन खरीदना भी शुभ फलदायक माना जाता है।

    इसी तिथि पर त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी, इसलिए इसे युगादितिथि भी कहते हैं। तिलकामांझी महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी के आभूषण, पीतल-कांसे के बर्तन, नया वाहन, भूमि खरीदना इस दिन शुभ माना गया है।

    अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से अक्षय पुण्य और फल की प्राप्ति होती है। स्कन्द पुराण के अनुसार, अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना समृद्धि देने वाला होता है।

    दुर्लभ संयोग इस बार अक्षय तृतीया पर एक दुर्लभ राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो लगभग एक सौ वर्षों बाद बन रहा है। तृतीया तिथि का प्रवेश 29 की रात 8:12 बजे से होगा और 30 अप्रैल को संध्या 6:00 बजे तक तृतीया तिथि प्रभावी रहेगी।

    सोने की कीमत आसमान पर, निवेश के लिए चांदी भी है बेहतर विकल्प

    अक्षय तृतीया पर निवेश को लेकर निवेश सलाहकार विजय वर्णमाल ने कहा कि मौजूदा समय में सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है। यदि बजट अनुमति देता है तो शुभ दिन पर सोना और चांदी की खरीदारी करनी चाहिए।

    उन्होंने विशेष रूप से चांदी को अच्छा विकल्प बताया और कहा भविष्य में इसकी कीमतों में वृद्धि की संभावना अधिक है। उन्होंने बताया कि निवेशक शेयर बाजार में भी पूंजी लगाकर अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जमीन और वाहन जैसी संपत्तियों में निवेश आप कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया के मौके पर इस साल था सोना सबसे ज्यादा महंगा, क्या कहते हैं आंकड़े?

    ये भी पढ़ें- Akshaya tritiya 2025: इस स्तोत्र के पाठ से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सभी मुरादें होंगी पूरी

    comedy show banner
    comedy show banner