Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: निकल गई गोपाल मंडल की हवा..., वर्तमान सांसद ने दे दिया करारा जवाब, कहा- भागलपुर सीट से...

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 08:41 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से भागलपुर सीट पर घमासान शुरू हो गया है। भागलपुर सीट पर गोपाल मंडल के दावे पर अब वहां से वर्तमान सांसद अजय मंडल ने करारा जवाब दिया है। अजय मंडल ने साफ-साफ कह दिया है कि वह किस आधार पर काम करने जा रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया है।

    Hero Image
    गोपाल मंडल को अजय मंडल ने दिया करारा जवाब (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News: बिहार के भागलपुर संसदीय सीट पर दावा करने वाले नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल की हवा निकल गई है। अब खुद यहां से भागलपुर के वर्तमान सांसद अजय मंडल ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है। अजय मंडल ने ऐसा करारा जवाब दिया कि गोपाल मंडल को शायद बुरा लग सकता है। अजय मंडल ने गोपाल मंडल के दावों की हवा निकालकर रख दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा अजय मंडल ने?

    पत्रकारों ने जब पूछा कि गोपाल मंडल (Gopal Mandal) बोल रहे हैं कि वह भागलपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे तो इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं जदयू का सिपाही हू। मुझे मेरा कमांडर जहां से खड़ा कर देंगे वहीं मूर्ति की तरह खड़ा रहूंगा। किसी के बोलने पर मैं ध्यान नहीं देता हूं।

    गोपाल मंडल को दिया करारा जवाब

    अजय मंडल ने कहा कि कौन क्या बोल रहा है, किसने क्या दावा किया, उससे कोई मतलब नहीं है मुझे। मेरे मुखिया नीतीश कुमार हैं। वह जिसे भागलपुर सीट से उतारेंगे मैं उसी को पूजूंगा। मैं उसकी पूरी मदद करूंगा लेकिन हवा में कोई बात होगी तो उसका जवाब नहीं दे सकता है।

    गोपाल मंडल ने क्या कहा था

    बता दें कि गोपाल मंडल, भागलपुर सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। गोपाल मंडल ने कहा था कि लोकसभा का टिकट उनके पॉकेट में ही है। वह इस बार भागलपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजय मंडल मेरा छोटा भाई है। आजकल बीमार चल रहा है। मैं उसे समझाऊंगा कि तुम भागलपुर से लोकसभा चुनाव मत लड़ो। बीमार हो गिर जाओगे। नहीं संभलेगा तुमसे अब लोकसभा का चुनाव। 

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: मुसलमानों से तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, हजारों की भीड़ ने खड़े किए हाथ, बोले- मर मिटेंगे...

    Tej Pratap Yadav: 2 मिनट में तेजप्रताप यादव ने पुलिस वालों को समझा दिया, मुरेठा बांधकर कर दी बोलती बंद, VIDEO