अग्निवीर योजना: भागलपुर में इस वजह से युवाओं में पनप रहा आक्रोश, 24 नवंबर को होनी है भर्ती रैली
अग्निवीर योजना के तहत भागलपुर के अभ्यर्थी सेना में जाने के लिए दिन रात तैयारी कर रहे हैं। लेकिन उनकी तैयारियों में दस्तावेज ग्रहण सा लगाते दिख रहे हैं ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, अकबरनगर (भागलपुर): अग्निवीर भर्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं को अविवाहित प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इसके कारण सैकड़ो युवा प्रखंड कार्यालय व नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। अधिकारियों ने बताया कि अविवाहित प्रमाण पत्र पंचायत के सरपंच से मिलेगा, लेकिन अकबरनगर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद से सरपंच का कार्यकाल पूरा हो गया है। जिसके कारण उन्होंने प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया।
युवाओं का कहना है कि 24 नवम्बर को भर्ती शुरू होगी। भर्ती होने के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। लेकिन हमलोगों को प्रमाण पत्र नही मिल रहा है। दूसरी ओर सीओ का कहना था कि अब तक उन्होंने किसी को भी अविवाहित प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। अकबरनगर पंचायत से नगर पंचायत में तब्दील हो गया है। वहां के छात्रों को नगर परिषद सुल्तानगंज के कार्यपालक द्वारा ही अविवाहित प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। लेकिन जब छात्र नगर परिषद कार्यालय पहुंचे तो वहां के कर्मी ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। सीओ ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी को इस ओर पहल करने का अनुरोध किया गया है। इधर प्रमाण पत्र नहीं मिलने से युवाओं में आक्रोश फैल रहा है। उनका गुस्सा कभी भी फूट सकता है।
एक सप्ताह होगी शुगर की जांच
जागरण संवाददाता, भागलपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक मरीजों का मधुमेह जांच किया जाएगा। जिला रोग संचारी पदाधिकारी डा. पंकज मनस्वी ने कहा कि 14 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच शिविर लगाया जाएगा। अस्पताल में इलाज करवाने आए 30 वर्ष से लेकर अधिक उम्र के मरीजों का मधुमेह जांच किया जाएगा। साथ ही सदर अस्पताल परिसर में जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं उनका जांच भी उनके कार्यालय में जाकर किया जाएगा। डाक्टर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।