Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड्डू यादव से मिलकर चिराग पासवान ने गर्मा दी बिहार की सियासत, बोले- अकेले ही लड़ेंगे MLC चुनाव

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 09:35 PM (IST)

    निर्दलीय ही विधान परिषद चुनाव में राजद व जदयू के खिलाफ गुड्डू यादव ने उतरने का ऐलान किया है। चिराग पासवान का कहना है कि विधानसभा चुनाव की तरह अकेले ही विधान परिषद का चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने गुड्डू यादव से मुलाकात पर कहा कि...

    Hero Image
    जमुई में जिप अध्यक्ष दुलारी देवी के घर के समीप सांसद चिराग पासवान एवं गुड्डू यादव

    संवाद सहयोगी, जमुई : जमुई में शनिवार के एक राजनीतिक घटनाक्रम से जिले की सियासत गरमा गई है। वैसे एक अन्य घटनाक्रम भी राजनीतिक हलकों में चर्चें में है। लोग अपने अपने हिसाब से इन दोनों घटनाक्रमों के निहितार्थ निकाल रहे हैं। दरअसल शनिवार को सांसद चिराग पासवान जमुई पहुंचे तो कचहरी चौक पर बाबा साहब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वे दिवंगत विधायक अभय सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फिर जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के सिकंदरा स्थित आवास पर पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात अध्यक्ष के पति गुड्डू यादव से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां यह बताना लाजिमी है कि अभय सिंह चिराग पासवान के धुर विरोधी सुमित कुमार के अग्रज तथा पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र थे। गुड्डू यादव भी मंत्री सुमित के खास माने जाते हैं। उन्होंने विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही राजद और जदयू से दो-दो हाथ करने का ऐलान कर रखा है। जिप अध्यक्ष चुनाव में सुमित की महती भूमिका को गुड्डू यादव ने भी स्वीकारा था। अब सवाल उठता है कि कहीं चिराग और सुमित के बीच कोई खिचड़ी तो नहीं पक रही है? इसके पीछे मुख्यमंत्री का हालिया दौरा भी अहम है, जो कई कारणों से राजनीतिक चर्चाओं में है।

    खासकर स्थापना दिवस सह समाजवादी नेता श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह के तीसरे दिन ही मुख्यमंत्री के जमुई आगमन के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। बहरहाल गुड्डू यादव के घर पहुंचे चिराग पासवान ने बिहार विधान परिषद के चुनाव में अकेले मैदान में उतरने की बात कही है। साथ ही किसी भी प्रकार की चुनावी खिचड़ी पकने के सवाल को मजाकिया लहजे में बड़े आराम से टाल गए। उन्होंने किसी प्रकार की खिचड़ी पकने से इंकार करते हुए कहा कि अगर कोई खिचड़ी पकेगी तो सभी को खिलाई जाएगी।

    इधर गुड्डू यादव ने कहा कि चिराग पासवान हमारे क्षेत्र के सांसद हैं। उनसे विकास के सवाल पर उनकी बातें हुई हैं। वैसे इस मुलाकात से कुछ लोग यह कयास लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं कि गुड्डू को विधान परिषद चुनाव में चिराग का समर्थन हासिल हो सकता है। बहरहाल इस राजनीतिक घटनाक्रम का दूरगामी प्रभाव क्या पड़ेगा, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन, तत्काल चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।