Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DM आलोक रंजन घोष ने Whatsapp पर मैसेज भेज मांगा गिफ्ट, खगडि़या पुलिस के सामने आया मामला तो उड़ गए होश

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 11:29 AM (IST)

    फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप पर बनी खगडि़या डीएम आलोक रंजन घोष के नाम की फर्जी आइडी मांगे गिफ्ट। फर्जी व्हाट्सएप आइडी बनाए जाने की भनक लगते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली सी मची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खगडि़या के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ।

    जागरण संवाददाता, खगडिय़ा। फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप पर डीएम के नाम से फर्जी आइडी बनाई गई। डीएम आलोक रंजन घोष की फोटो के साथ उनके नाम से बनी फर्जी व्हाट्सएप पर लोगों व अधिकारियों को मैसेज किया जा रहा है। इतना ही नहीं मैसेज देकर गिफ्ट कार्ड सहित अन्य मांग की जा रही है। इसके बाद कुछ अधिकारी गिफ्ट लेकर डीएम के पास पहुंच भी गए। तब डीएम को मामले की जानकारी मिली। डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आइडी बनाए जाने की भनक लगते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली सी मची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए आम सूचना भी जारी की है। जिसमें लोगों को फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट मोबाइल नंबर 0917822926 से किए गए मैसेज पर ध्यान नहीं दिए जाने और किसी मांग को पूरा नहीं करने के साथ किसी तरह का मैसेज उक्त नंबर पर आदान प्रदान नहीं करने की अपील की गई है।

    जालसाज द्वारा व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाकर डीएम के फोटो व नाम का दुरुपयोग किए जाने और गलत मैसेज भेजे जाने को लेकर डीएम ने संबंधित नंबर व नंबर वाले व्यक्ति पर केस दर्ज करने के साथ कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए हैं।

    एसपी ने किया चित्रगुप्तनगर थाना का निरीक्षण

    एसपी अमितेश कुमार द्वारा चित्रगुप्तनगर थाना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे। एसपी द्वारा थाना के महत्वपूर्ण फाइलों का अवलोकन किया गया। एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। फरारियों, वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

    चार आरोपित गिरफ्तार

    खगडिय़ा पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष विनाद कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि हाजीपुर वार्ड 17 के मु. गुलजार, मु. नुरूल्लाह, मेन रोड के गोपाल कुमार, मानसी- चकहुसैनी के दीनानाथ चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया है। चारों को जेल भेज दिया गया।