अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नामाकन प्रक्रिया शुरू
भागलपुर। नवगछिया के रंगरा प्रखंड के मदरौनी गाव स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में डीएलईडी
भागलपुर। नवगछिया के रंगरा प्रखंड के मदरौनी गाव स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में डीएलईडी कोर्स में नामाकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामाकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामाकन लिया जाएगा। संस्थान के चेयर पर्सन राजीव रंजन झा ने बताया कि डीएलईडी कोर्स और बीएड कोर्स दोनों के लिए महाविद्यालय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और तिलकामाझी भागलपुर विश्वविद्यालय से मान्यता पूर्व में ही मिल गई है। पिछले दिनों महाविद्यालय के मानकों की जाच संबंधित विभागीय पदाधिकारियों ने किया है। निरीक्षण के बाद महाविद्यालय को नियमानुकूल बताया गया और दोनों कोर्स संचालित करने पर सहमति दी गई है। तिलकामाझी विश्वविद्यालय अंतर्गत टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके चौधरी और महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. सरोज कुमार राय ने भी महाविद्यालय का निरीक्षण किया है। चेयरपर्सन ने कहा है कि अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनएच-31 के किनारे है, इसलिए पूर्णिया से बेगूसराय तक के छात्र-छात्राएं यहा अध्ययन कर सकते हैं। खासकर इलाके की लड़किया, जो दूसरे राज्य जा कर डीएलईडी और बीएड कोर्स करती थी, अब उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक या फिर जून के शुरुआती दिनों में कॉलेज का विधिवत उद्घाटन हो जाने की संभावना है। चेयरपर्सन ने कहा कि नवगछिया को एजुकेशन का हब बनाना उनका लक्ष्य है। इस क्रम में वह आए दिन और भी शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।