Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Inna Sona' सॉन्ग से एक बार फिर छा गईं बिहार की बेटी, 2 घंटे के अंदर बटोरे रिकॉर्ड व्यूज

    By Abhishek Prakash Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 02:46 PM (IST)

    भागलपुर की साउथ अभिनेत्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने गाने से धमाल मचा रही है। अभिनेत्री संचित बसु का इन्ना सोना सॉन्ग बुधवार को जी म्यूजिक कंपनी के साथ रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होने के दो घंटे के अंदर ही 30 हजार से अधिक लोगों ने इसे देखा है। टिकटॉक से संचिता बसु ने रील्स की शुरुआत की थी।

    Hero Image
    Inna Sona सॉन्ग से एक बार फिर छा गईं बिहार की बेटी संचिता बसु

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर की साउथ अभिनेत्री (South Actress) एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने गाने से धमाल मचा रही है। अभिनेत्री संचिता बसु (Actress Sanchita Basu) का इन्ना सोना (Inna Sona) सॉन्ग बुधवार को जी म्यूजिक ( Zee Music) कंपनी के साथ रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होने के दो घंटे के अंदर ही 30 हजार से अधिक लोगों ने इसे देखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्ना सोना सॉन्ग के गीत को पंजाबी सिंगर दीदार कर ने अपनी आवाज दी है, जबकि गीत के म्यूजिक और गीतकार अमजद नदीम अमीर ( Nadeem Amir) है। आपको बता दें कि संचिता मूलतः सहरसा के सलखुआ की रहने वाली है, लेकिन बचपन से वह भागलपुर में पली बढ़ी है। उनकी पढ़ाई शहर में माउंट कार्मल से हुई है।

    वहीं, टिकटॉक (Tik Tok) से संचिता ने रील्स की शुरुआत की थी। इससे पहले संचिता जी म्यूजिक के बैनर तले फिर से उड़ना सॉन्ग भी दिख चुकी हैं, जो 2020 में आई थी।

    गंगा घाट दियारा सहित कई खूबसूरत जगह पर हुआ वीडियो शूट

    वही संचित बसु के इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग भागलपुर में ही की गई है। साथ ही साथ इसकी शूटिंग भी स्थानीय वीडियोग्राफर बिट्टू यादव और उनकी टीम के द्वारा ही किया गया है। वीडियो में आप गंगा के दियारा के खूबसूरत सीन के साथ-साथ भागलपुर के कुछ पुराने भवन को भी आप देख सकते हैं।

    जल्द ही दूसरी साउथ फिल्म के लिए हैदराबाद जाएगी संचिता

    दैनिक जागरण से बात करते हुए संचिता बसु ने बताया कि गाना रिलीज होने के बाद से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग बधाई भी दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर बहुत सारा प्यार भी मिल रहा है।

    उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरी साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए वह हैदराबाद जाने वाली है। हालांकि, उन्होंने अभी फिल्म का नाम नहीं बताया। इससे पहले संचिता साउथ की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में नजर आ चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें: Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पटना एयरपोर्ट पर वापस लौटी

    ये भी पढ़ें: Bihar IPS Transfer : बिहार में 10 आईपीएस अफसरों का तबादला, पटना की नई आईजी बनीं गरिमा मलिक