Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्नी संग अपने गांव भागलपुर के जयरामपुर पहुंचे अभिनेता गुरमीत चौधरी, खोइंछा की रस्म की पूरी, देखें तस्वीरें

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 22 Oct 2021 09:16 PM (IST)

    छोटे पर्दे पर सीता-राम की जोड़ी से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी को शादी के बंधन में बंधे लंबा समय हो गया है। देबीना पहली बार अपनी ससुराल भागलपुर पहुंची। गुरमीत उन्हें लेकर अपने गांव पहुंचे और...

    Hero Image
    गांव वालों के संग सेल्फी क्लिक करते गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी।

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर। इन दिनों मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी (Actor Gurmeet Chaudhary) अपनी पत्नी संग बिहार दौरे पर हैं। बिहार आने के बाद वे सबसे पहले अपने गांव भागलपुर के जयरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने घर के आंगन को याद किया। पत्नी देबीना बनर्जी संग उन्होंने गांव वालों के साथ सेल्फी ली और इसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, जिस आंगन में पहले मैं तब तक दौड़ता था जब तक मंजिल पर न पहुंच जाऊं, बहुत लंबा और अंतहीन लगता था। आज वही आंगन अंतहीन शुभचिंतकों से भरा है, जो फ्रेम में हैं। मेरे गांव जयरामपुर की तरफ से बहुत सारा प्यार।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर पहंचे गुरमीत और देबीना ने कुलदेवता की पूजा की इसके साथ ही देबिना ने खोइंछा भरा। गुरमीत ने इस बाबत कहा कि शादी के बाद गांव आया जरूर था लेकिन खोइंछा नहीं भरा जा सका था। बिहार की ये रस्म आज पूरी हुई है। इस दौरान अंग प्रदेश के तमाम लोगों ने उनसे मुलाकात करते हुए स्वागत और अभिनंदन किया। गुरमीत चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में बिहार के श्रमिकों की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि बिहार के लोग जम्मू-कश्मीर ही नहीं अन्य राज्यों में भी रोजी-रोटी के लिए जरूर जाते हैं। लेकिन ये नहीं भुलना चाहिए के वे वहां की सेवा भी करते हैं। किसी की जान ले लेना इंसानियत नहीं है।

    'आई लव माय बिहार, प्राउड माय बिहार'

    गुरमीत ने कहा कि मुझे अपने बिहार से प्रेम है। एक बिहारी होने के नाते अपने राज्य पर गर्व होता है। यहां की तेजी के साथ विकास हो रहा है। मुझे जब भी अपने गांव की याद आती है, मैं यहां आ जाता हूं। यहां मिलने वाले प्यार में अपनापन होता है। मेरी पत्नी देबीना पश्चिम बंगाल से हैं, उन्हें भी यहां आकर अच्छा लग रहा है।

    लिया सत्तू का आनंद

    वे पूर्णिया पहुंचे। यहां गुरमीत चौधरी बिल्कुल ठेठ बिहारी अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने पप्पू सत्तू शाप से सत्तू लिया। और उसका स्वाद लेने के बाद बोले, 'ये पप्पू का सत्तू और भुना हुआ चना।'

    उन्होंने आगे लिखा, 'प्रोटीन शेक का एक प्राकृतिक रूप, इसका सेवन सिर्फ आपके पेट को भरने या आपके शरीर के निर्माण के लिए होता है।' गुरमीत बिहार की राजधानी पटना भी घूमे। बताया जा रहा है कि वे अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर इन दिनों बिहार में हैं। पटना में तो उन्होंने बकाया शूटिंग भी की है। इसके वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए हैं।