Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में बड़े पैमाने पर बन रहा था फर्जी आधार कार्ड, ब्लैक लिस्टिेड हुए दर्जनों आपरेटर

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Aug 2021 10:22 AM (IST)

    भागलपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों का भंडाफोड़। 10 सेंटर बंद 15 आपरेटरों को किया गया ब्लैक लिस्टेड। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी ने सेंटरों को काली सूची में डाला। एजेंसी के जिला समन्वयक ने डीआरडीए निदेशक को पत्र लिखकर दी सेंटरों के बंद होने की जानकारी।

    Hero Image
    फर्जी कागजात के आधार पर बनाए जा रहे थे फर्जी आधार कार्ड

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों का बुधवार को भंडाफोड़ हुआ। 10 सेंटरों को तत्काल बंद कर दिया गया। इन सेंटरों में काम करने वाले 15 आपरेटरों को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। एजेंसी के जिला समन्वयक मु. आमिर सोहेल ने डीआरडीए निदेशक को पत्र लिखकर आधार कार्ड केंद्र बंद होने की जानकारी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाटा भरने में की जा रही थी गलती

    डीआरडीए परिसर, डीआरसीसी बरारी, गोपालपुर प्रखंड परिसर, जगदीशपुर प्रखंड परिसर, नाथनगर प्रखंड परिसर, रंगराचौक प्रखंड परिसर, एसडीओ आफिस नवगछिया, नारायणपुर प्रखंड परिसर, बिहपुर व इस्माइलपुर प्रखंड परिसर स्थित आधार केंद्र पर फर्जी कागजात पर आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी (यूआइडीआइए) ने इन सेंटरों को काली सूची में डाल दिया।

    इन सेंटरों को इमडी डिजिट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा था।

    इमडी डिजिट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक मु. आमिर सोहेल ने आधार केंद्र फिर से संचालित करने के लिए कंपनी से आपरेटर की मांग की है। इसके लिए अंडरटेकिंग फार्म दिया गया है। नए आपरेटर के आने के बाद ही सभी आधार केंद्र चालू हो सकेंगे।

    भरे गए डाटा व कागजात में था अंतर

    जिले के दस सेंटरों पर कंप्यूटर में जो डाटा भरा जा रहा था, उसमें और कागजात में काफी अंतर पाया गया। किसी की जन्मतिथि कंप्यूटर में 04.04.1980 अपलोड की गई थी और कागजात में 04.04.1981 थी। कागजात और अपलोड किए गए नाम में भी अंतर मिला। इस तरह की गड़बड़ी सैकड़ों की संख्या में मिली।

    इन सेंटरों पर अभी भी बन रहे आधार कार्ड

    एसडीएम कार्यालय भागलपुर व कहलगांव, नगर निगम, जगदीशपुर, सबौर, गोराडीह, सन्हौला, सुल्तानगंज, खरीक, नवगछिया, पीरपैंती, कहलगांव प्रखंड कार्यालय परिसर, सुल्तानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर परिषद परिषद में अभी भी आधार केंद्र चल रहा है।

    दस केंद्रों पर 31 जुलाई से आधार कार्ड बनना बंद हो गया है। इन केंद्रों पर कार्यरत आपरेटरों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। उक्त केंद्रों को चलाने के लिए आपरेटरों की मांग की गई है। इस माह के अंत तक फिर से आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। - मु. आमिर सोहेल, जिला समन्वयक, इमडी डिजिट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड

    इन ऑपरेटरों को किया गया ब्लैक लिस्टिेड

    यूआइडीआइए ने मु. अरशद अंसारी, सोनू कुमार, राकेश कुमार रजक, मु. सरवर आलम, मु. शाहरुख मोमिन खान, योगेश कुमार, लक्ष्मण कुमार यादव, संजीव कुमार, अंकित कुमार व माणिक चंद माधव को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।