अजगैवीनाथ धाम, कहलगांव और जोगबनी से देवघर के लिए चलेंगी 6 बसें, कांवड़ियों को मिलेगी सुविधा
श्रावणी मेला में भागलपुर से देवघर के लिए छह बसें चलेंगी जिससे कांवड़ियों को सुविधा होगी। परिवहन विभाग ने बसों के सुचारू संचालन के लिए बैठक की और निगरानी व्यवस्था बनाई है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। कंडम बसों की मरम्मत के लिए डिविजनल इंजीनियर की नियुक्ति हुई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। श्रावणी मेला में अजगैवीनाथ धाम, कहलगांव और जोगबनी से देवघर के लिए छह बसें चलेंगी। इससे कांवड़ियों को सुविधा होगी। मेला के दौरान परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को भागलपुर परिवहन प्रमंडल में अहम बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने की।
बैठक का उद्देश्य श्रावणी मेला अवधि में बसों के संचालन को व्यवस्थित और सुचारू बनाना था। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बस संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल छह बसों का परिचालन होगा।
आवश्यकता पड़ने पर संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। बसों की निगरानी के लिए चरणबद्ध तरीके से मानिटरिंग व्यवस्था भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि बस कांवरियों की भीड़ के अनुसार खुलेगी। गुरुवार को भाड़ा निर्धारित कर दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कर्मियों की भी हुई विशेष तैनाती
क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि श्रावणी मेले में कांवरियों को सुविधा के लिए कर्मियों की भी हुई विशेष तैनाती कि गई है। जोगबनी, सुलतानगंज और देवघर मार्ग पर परमेशंकर, उदयकांत ठाकुर, फूलन कुमारी चौधरी, मुन्ना मालाकार, भूषण चौधरी, डब्लू पासवान, पंकज कुमार मंडल, रंजन तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार, सुमन सिंह, विभाष यादव, परमेश्वर कुमार और चंदन कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अतिरिक्त धीरज कुमार, राजकुमार, केशव कुमार, विक्रम कुमार, अमन कुमार और संजय कुमार को अन्य जरूरी कार्यों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित, समयबद्ध और सुविधाजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
भागलपुर परिवहन प्रमंडल को डिविजनल इंजीनियर, बसों की निगरानी तेज
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के भागलपुर और पूर्णिया डिपो में वर्षों की मांग के बाद डिविजनल इंजीनियर की नियुक्ति कर दी गई है। कंडम बसों की मरम्मत और संचालन की मॉनिटरिंग को लेकर पटना मुख्यालय से नीतिश कुमार को तैनात किया गया है। बुधवार को उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए बसों की देखरेख को प्राथमिकता बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।