Bihar: यहां 5 छात्र-छात्राओं की सबके सामने उतरी इज्जत... सरकारी अस्पताल में कर रहे थे दवाओं की चोरी; 10 हजार की दवा, पहचान पत्र जब्त
Bhagalpur News भागलपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे नर्सिंग के पांच छात्र-छात्राएं दवा चोरी करते पकड़े गए। मंगलवार को इन छात्रों की ड्यूटी ओपीडी में मेडिसिन विभाग के दवा काउंटर पर लगी थी। इस क्रम में उन्होंने दस हजार रुपये मूल्य की गंभीर बीमारी की दवाएं अपने बैग में भर लीं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे पांच छात्र दवा चोरी करते पकड़े गए। मंगलवार को इन छात्रों की ड्यूटी ओपीडी में संचालित मेडिसिन विभाग के दवा काउंटर पर थी। इसी दौरान उन्होंने लगभग पांच से दस हजार रुपये की दवाएं अपने बैग में भर लीं। मामले की जानकारी होते ही सभी पांचों को पकड़कर अस्पताल अधीक्षक के पास लाया गया। जांच के दौरान इनके बैग से दवाएं बरामद की गईं।
चोरी पकड़ी गई तो बनाने लगे बहाने
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के बीएससी नर्सिंग के पांचों छात्र-छात्राएं हैं। इनमें से एक छात्र मां सावित्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस एंड हास्पिटल का है, जबकि चार जेएलएनएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कालेज के हैं। जेएलएनएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कालेज के द्वितीय वर्ष की छात्राएं और मां सावित्री इंस्टीट्यूट के छात्र को मेडिसिन विभाग के दवा काउंटर पर इंटर्न के रूप में ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
इस केंद्र की प्रभारी सविता कुमारी ने अधीक्षक के सामने बताया कि लगातार दवा चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार दोपहर इन पांचों छात्रों को बैग में दवाएं भरते हुए देखा गया। यह देख काउंटर पर कार्यरत नर्स सोनी कुमारी ने कहा, क्या कर रहे हो दवा भर रहे हो ठीक है, भर लो। यह कहकर सोनी ने केंद्र का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और इसकी सूचना हमें दी।
जब हम वहां पहुंचे तो सभी के बैग की जांच की गई, जिसमें देखा गया कि सभी बैग दवाओं से भरे थे। इसके बाद सभी के पहचान पत्र लिए गए और गार्ड की सहायता से उन्हें अस्पताल अधीक्षक के पास लाया गया। वहां पहुंचने पर बैग खोले गए, जिनमें से सरकारी दवाएं बरामद हुईं। इनमें गंभीर रोगों में उपयोग होने वाली दवाएं प्रमुख थीं।
यह देखकर सभी ने बहाने बनाने शुरू कर दिए और कहने लगे कि ये दवाएं मरीजों को देने के लिए रखी गई थीं। इस पर अधीक्षक ने सख्ती से पूछताछ शुरू की। बाद में उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यालय को भेजा जाएगा, क्योंकि इस तरह की चोरी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। फटकार लगाने के बाद अधीक्षक ने सभी के पहचान पत्र जब्त कर लिए और उन्हें घर भेज दिया।
बीएससी नर्सिंग कालेज एवं मां सावित्री इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस एंड हास्पिटल के प्राचार्य को पत्र लिखा जाएगा। इन छात्रों की हरकत की जानकारी दी जाएगी और सख्त कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। - डा. अविलेश कुमार, अस्पताल अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।