Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हाथापाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Aug 2018 07:55 PM (IST)

    गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित टोल प्लाजा के नजदीक एक कैंटर चालक ने मंगलवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस में तैनात ईएएसआइ जयभगवान के साथ हाथापाई की। उसे मौके से ही डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हाथापाई

    जासं, गुरुग्राम : गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित टोल प्लाजा के नजदीक एक कैंटर चालक ने मंगलवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस में तैनात ईएएसआइ जयभगवान के साथ हाथापाई की। चालक को मौके से डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। शिकायत के मुताबिक मंगलवार दोपहर ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। इसी दौरान फरीदाबाद के गांव खेड़ीकला निवासी राजबीर ¨सह ने कैंटर रोड के किनारे लगा दिया। जब उससे मना किया गया तो उसने गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद हाथापाई भी की। जबरदस्ती काम कराने का आरोप

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासं, गुरुग्राम : डीएलएफ फेज-तीन निवासी शालू आहूजा के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका फुलिन ने जबरदस्ती काम कराने की शिकायत दी है। स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत यह भी है कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी फुलिन ने कई बार काम छोड़ने की बात की लेकिन शालू ने नहीं जाने दिया। इस वजह से उसने घर से भागने का प्रयास किया। प्रयास के दौरान वह गिर गई, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। जांच अधिकारी एएसआइ जसवंत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। दरवाजा खुला छोड़ना महंगा पड़ा

    जासं, गुरुग्राम : गांव डूंडाहेड़ा में किराये पर रहकर उद्योग विहार में रेहड़ी पर चाय बेचने वाले बिहार के खगड़िया जिला निवासी निवास चौधरी को अपने रूम का दरवाजा खुला छोड़ना महंगा पड़ गया। 23 अगस्त को भूलवश दरवाजा खुला छोड़ आए थे। जब शाम में लौटे तो अंदर रखे दो लाख रुपये गायब थे। यह कई महीनों की कमाई थी। शिकायत के आधार पर उद्योग विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपित की पहचान की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner