Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: एक घर में 40 सदस्यों का नाग परिवार, एक के डंसने से हुई बच्ची की मौत, तब खुला ये राज

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 06:14 PM (IST)

    बिहार के कटिहार जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बच्ची को सांप ने डंस लिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। सांप को घर से निकालने के लिए जब सपेरे को बुलाया गया तो उसने देखा यहां नाग परिवार रह रहा है।

    Hero Image
    बिहार के कटिहार में निकला नाग परिवार।

    संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार): बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में मंगलवार की रात एक बच्ची को सांप ने काट लिया। वहीं सर्पदंश से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद एक बड़ा चौंकाने वाला राज का पर्दाफाश हुआ। मौके पर पहुंचे सपेरे ने जब जांच की तो पता चला उसी घर में एक या दो नहीं पूरे 40 सदस्यों का नाग परिवार रह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बारसोई के सहायक थाना कचना ओपी क्षेत्र अंतर्गत करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव का है। सर्पदंश से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत के बाद ये राज उजागर हुआ।  बताया जाता है कि बच्चे आपस में घर आंगन के परिसर में लुका छिपी खेल रहे थे। इसी क्रम में मो आताब की पांच वर्षीय पुत्री तमन्ना खातून को सांप ने काट लिया। बच्ची ने तुंरत माता-पिता को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में उसे निकट के शहर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला मुख्यालय रायगंज सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। इलाज शुरू होते ही बच्ची ने दम तोड़ दी। उसकी मौत की खबर से पूरा गांव गम में डूब गया।

    सांप निकालने के लिए बुलाया गया सपेरा

    बच्ची की मौत से गमजदा स्वजनों ने एहतियातन उस सांप को पकड़ने के लिए सपेरे को बुला लिया। स्थानीय सपेरे ने जब घर में छानबीन की, तो एक ही जगह पर बक्से नुमा बर्तन में 40 छोटे-बड़े जहरीले सांप मिले। वहीं दर्जनों जहरीले नाग सांप के एक साथ मिलने की सूचना मिलते ही बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। वहीं मृत बच्ची और सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एक तरफ जहां गांव वाले घर वालों को सांत्वना दे रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सांप को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे थे। नाग परिवार की खबर पूरे इलाके में दौड़ने लगी। कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन पर भी कैद कर लिया।