Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में विदेशी झंडा लहराने और नारेबाजी के 4 आरोपी गिरफ्तार, Video Viral होने के बाद एक्शन में पुलिस

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:50 AM (IST)

    भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विदेशी झंडे के साथ देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर पुलिस टीम ने चमेलीचक से उन्हें पकड़ा। उनके पास से झंडा और मोबाइल बरामद हुए हैं। वायरल वीडियो में युवकों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ नारेबाजी करते हुए देखा गया था जिसके बाद रेल थाने में मामला दर्ज किया गया था।

    Hero Image
    पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर विदेशी झंडे के साथ देश विरोधी नारा लगाने वाले चार आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए।

    एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर तकनीकी सेल के सहयोग से इंस्पेक्टर पंकज राउत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार की अल सुबह उन्हें गिरफ्तार के लिया है। उनकी गिरफ्तारी चमेलीचक से की है है।

    उनके पास से विदेशी झंडा, तीन मोबाइल भी बरामद किया है। हबीबपुर पुलिस चारों आरोपितों को भागलपुर की रेल थाने से पहुंची पुलिस टीम को सौंप दिया है।

    गिरफ्तार आरोपितों में मुहम्मद अरमान, मुहम्मद सानू, मुहम्मद मुजम्मिल और मुहम्मद जावेद शामिल हैं। रेल थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में सभी 18, 20 वर्ष के हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    दरअसल, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुछ युवकों को विदेशी झंडे के साथ भड़काने वाली नारेबाजी करते छह सितंबर को वीडियो वायरल हुआ था। उक्त वायरल वीडियो को भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत की संज्ञान में लाया गया था।

    उन्होंने वायरल वीडियो की सत्यता जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित के दी थी। मामले में रेल थाने में केस दर्ज किया गया था। उस चौंकाने वाले वायरल वीडियो में कुछ युवकों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर विदेशी झंडा लहराया, देश विरोधी नारे भी लगाए थे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो एक युवक प्लेटफॉर्म पर मौजूद पार्सल वाले सामान पर चढ़कर झंडा लहरा रहा है उसके साथ वहां मौजूद दूसरे युवक देश विरोधी नारे लगा रहे हैं।

    इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ जवानों की नजर इस पूरे घटनाक्रम पर नहीं पड़ी थी। वीडियो के वायरल होने पर रेल पुलिस ने केस दर्ज किया था।

    रेलवे जैसे संवेदनशील स्थान पर खुलेआम विदेशी झंडा लहराने और विवादित नारेबाजी ने प्लेटफॉर्म से सटे इलाके से गैरकानूनी तरीके से रेल परिसर में प्रवेश करने जैसी गतिविधियों को सामने ला दिया है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें-

    भागलपुर स्टेशन पर मुस्लिम युवकों ने लहराया विदेशी झंडा, Viral Video को लेकर रेल दर्ज हुई FIR

    comedy show banner
    comedy show banner