भागलपुर में विदेशी झंडा लहराने और नारेबाजी के 4 आरोपी गिरफ्तार, Video Viral होने के बाद एक्शन में पुलिस
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विदेशी झंडे के साथ देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर पुलिस टीम ने चमेलीचक से उन्हें पकड़ा। उनके पास से झंडा और मोबाइल बरामद हुए हैं। वायरल वीडियो में युवकों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ नारेबाजी करते हुए देखा गया था जिसके बाद रेल थाने में मामला दर्ज किया गया था।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर विदेशी झंडे के साथ देश विरोधी नारा लगाने वाले चार आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए।
एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर तकनीकी सेल के सहयोग से इंस्पेक्टर पंकज राउत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार की अल सुबह उन्हें गिरफ्तार के लिया है। उनकी गिरफ्तारी चमेलीचक से की है है।
उनके पास से विदेशी झंडा, तीन मोबाइल भी बरामद किया है। हबीबपुर पुलिस चारों आरोपितों को भागलपुर की रेल थाने से पहुंची पुलिस टीम को सौंप दिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मुहम्मद अरमान, मुहम्मद सानू, मुहम्मद मुजम्मिल और मुहम्मद जावेद शामिल हैं। रेल थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में सभी 18, 20 वर्ष के हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुछ युवकों को विदेशी झंडे के साथ भड़काने वाली नारेबाजी करते छह सितंबर को वीडियो वायरल हुआ था। उक्त वायरल वीडियो को भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत की संज्ञान में लाया गया था।
उन्होंने वायरल वीडियो की सत्यता जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित के दी थी। मामले में रेल थाने में केस दर्ज किया गया था। उस चौंकाने वाले वायरल वीडियो में कुछ युवकों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर विदेशी झंडा लहराया, देश विरोधी नारे भी लगाए थे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
वायरल वीडियो एक युवक प्लेटफॉर्म पर मौजूद पार्सल वाले सामान पर चढ़कर झंडा लहरा रहा है उसके साथ वहां मौजूद दूसरे युवक देश विरोधी नारे लगा रहे हैं।
इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ जवानों की नजर इस पूरे घटनाक्रम पर नहीं पड़ी थी। वीडियो के वायरल होने पर रेल पुलिस ने केस दर्ज किया था।
रेलवे जैसे संवेदनशील स्थान पर खुलेआम विदेशी झंडा लहराने और विवादित नारेबाजी ने प्लेटफॉर्म से सटे इलाके से गैरकानूनी तरीके से रेल परिसर में प्रवेश करने जैसी गतिविधियों को सामने ला दिया है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।